11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त के आदेश के बाद कचरा हटाने का काम शुरू

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-चैनपुर मार्ग पर कोयल पुल के पास नगर पर्षद ने जो कचरा फेंका था, उसे हटाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार के निर्देश के आलोक में नगर पर्षद ने इस कार्य में सक्रियता दिखायी है. कोयल नदी के किनारे, तालाब व टैक्सी स्टैंड के पास जब […]

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-चैनपुर मार्ग पर कोयल पुल के पास नगर पर्षद ने जो कचरा फेंका था, उसे हटाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार के निर्देश के आलोक में नगर पर्षद ने इस कार्य में सक्रियता दिखायी है. कोयल नदी के किनारे, तालाब व टैक्सी स्टैंड के पास जब कचरा फेंके जाने का विरोध हुआ, तो नगर पर्षद ने शहर से निकलने वाले कचरे को मेदिनीनगर-चैनपुर मार्ग पर कोयल पुल के पास सड़क के किनारे डंप कर दिया. इससे काफी परेशानी हो रही थी. गिरिवर स्कूल पास में ही है. इस गंदगी के कारण बच्चे बीमार हो रहे थे. वहीं मलेरिया विभाग ने भी नगर पर्षद को पत्र लिख कर यह आशंका जतायी थी कि जमा कचरे से मलेरिया फैल रहा है, महामारी भी हो सकती है. इस समस्या को प्रभात खबर ने लगातार प्रमुखता के साथ उठाया था. इसे को उपायुक्त श्री कुमार ने गंभीरता से लिया.
उन्होंने नगर पर्षद को आदेश दिया कि तत्काल वहां से कचरा उठाने का काम किया जाये, ताकि वातावरण स्वच्छ रहे. इसके बाद सोमवार से यह कार्य शुरू हुआ. स्थिति यह बन गयी थी कि लगातार कचरा फेंके जाने से वह स्थल डंपिंग यार्ड के रूप में तब्दील हो रहा था. वहां आसपास वाहन भी खड़े होते थे. कई निजी क्लिनिक भी हैं. वहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती थी. पलामू क्लब भी है, जहां रोजाना सुबह व शाम लोग खेलने जाते हैं. बगल में ही नवोदय विद्यालय व पिछड़ी जाति का छात्रावास है. इसी मार्ग से हजारों की संख्या में रोजाना आना-जाना होता है. सोमवार को कचरा हटाने के लिए जेसीबी लगाया गया, ताकि कार्य जल्दी हो सके. नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि स्वच्छता के प्रति नगर पर्षद अब गंभीरता से काम करेगा.
क्या हो रही थी परेशानी
कोयल पुल के पास पलामू क्लब के पीछे कचरा फेंके जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. कुछ ही दूर पर गिरिवर स्कूल है. स्कूल के प्राचार्य चंद्रबली चौबे की शिकायत जब नगर पर्षद ने नहीं सुनी, तो उन्होंने पलामू उपायुक्त अमीत कुमार के समक्ष अपनी समस्या रखी. उपायुक्त ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही इस मामले का समाधान होगा. प्राचार्य श्री चौबे ने गंदगी हटाये जाने के कार्य शुरू होने पर उपायुक्त के प्रति आभार जताया है.
क्या-क्या हुआ
डंपिंग यार्ड के रूप में तब्दील हो रहा था मुख्य मार्ग. मेदिनीनगर-चैनपुर मार्ग पर कोयल पुल के निकट कचरा डंप किया जा रहा था. प्रभात खबर ने सबसे पहले यह सवाल उठाया. समस्या कैसे लोगों को परेशान कर रही है, उसके बारे में विस्तार से खबर प्रकाशित की.
उसके बाद पथ निर्माण विभाग ने भी नगर पर्षद को नोटिस दिया. सड़क पर से कचरा हटाने को कहा. मलेरिया विभाग ने भी चिंता जाहिर की. नगर पर्षद से कहा कि पलामू में महामारी फैलने से रोकिए, गिरिवर स्कूल के प्राचार्य ने लगातार पत्र लिखा. पूर्व मंत्री जोरावर राम ने भी इस मसले को लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा. उपायुक्त ने इस पूरे मामले पर गंभीरता दिखाते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को कचरा को हटा कर वहां स्वच्छता का माहौल बनाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें