राज्य के सात शिक्षकों को आज मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार-हजारीबाग का फोटो नंबर 25 एचजेड 9 व 11 है -सम्मान स्वरूप मिलेगा 50 हजार नकद व सिल्वर मेडल-राष्ट्रपति भवन घूमने का भी मिलेगा अवसर रांची. राज्य के सरकारी व निजी स्कूल के सात शिक्षकों को आज राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार मिलेगा. शिक्षक दिवस के मौके पर देश भर के चयनित शिक्षकों को राष्ट्रपति डाॅ प्रणव मुखर्जी सम्मानित करेंगे. शिक्षकों को सम्मान स्वरूप 50 हजार रुपये नकद, सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट दिया जायेगा. साथ ही शिक्षकों को राष्ट्रपति भवन घुमने का मौका भी मिलेगा. पुरस्कृत होनेवाले शिक्षकों में राजकीय मध्य विद्यालय सरसा पालाजोरी देवघर के कुंदन झा, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव, इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग की डॉ माया कुमारी, संत कोलंबस कॉलेजिएट हाइस्कूल हजारीबाग के डॉ राकेश कुमार, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य मनोहर लाल, चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य अशोक सिंह व सैनिक स्कूल तिलैया की कविता प्रकाश शामिल हैं.रसायन शास्त्र की शिक्षिका हैं कविता प्रकाश फोटो :: 4कोडपीरांची. सैनिक स्कूल तिलैया की शिक्षिका कविता प्रकाश का जन्म दो अक्तूबर 1957 को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. कविता रसायन शास्त्र की टीचर होने के साथ-साथ सैनिक स्कूल तिलैया में सीनियर मास्टर के पद पर हैं. कविता को वर्ष 2013 में चीफ मिनिस्ट्रियल अवार्ड तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों मिल चुका है. वो सैनिक स्कूल में वर्ष 1978 से कार्यरत हैं. सीबीएसइ के समन्वयक हैं डॉ मनोहर लाल फोटो :: अमित दास रांची. राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित गुरुनानक स्कूल रांची के प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने कहा कि यह पुरस्कार उनके 30 वर्षों के शैक्षणिक कार्यकाल का फल है. उन्होंने स्कूली शिक्षा संत लुइस स्कूल रांची से की. इसके बाद रांची विश्वविद्यालय से गणित में ऑनर्स किया व पीएचइडी की उपाधि प्राप्त की. वर्तमान में सीबीएसइ रांची जोन के सीबीएसइ को-ऑडिनेटर है. साथ ही गणित ओलिंपियाड झारखंड के को-ऑडिनेटर हैं. डॉ राकेश ने स्कूल में एनसीसी को बढ़ावा दिया रांची. हजारीबाग संत कोलंबस कोलजियट स्कूल के शिक्षक डॉ राकेश कुमार लगभग 30 वर्ष से शिक्षण कार्य कर रहे हैं. डॉ राकेश की देखरेख में स्कूल व एनसीसी के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर शोहरत बटोरी है. डॉ राकेश मूल रूप से वैशाली के रहने वाले हैं. उनका जन्म 12 नवंबर 1958 को हुआ था. वे वर्ष 1986 से संत कोलंबस कोलजियट स्कूल में कार्यरत हैं. डॉ माया ने पर्यावरण जागरूकता के लिए चलाया अभियान रांची. इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका डॉ माया कुमारी वर्ष 1995 से स्कूल में कार्यरत हैं. उन्हें सामाजिक एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किये गये बेहतरीन काम के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया है. जीव विज्ञान की टीचर डॉ माया ने जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाये हैं. डॉ माया को झारखंड बेस्ट प्रोजेक्ट विषय की वजह से इंडियन साइंस कांग्रेस के लिए चुना गया. वह पश्चिमी सिंहभूम की रहनेवाली हैं.
BREAKING NEWS
राज्य के सात शक्षिकों को आज मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
राज्य के सात शिक्षकों को आज मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार-हजारीबाग का फोटो नंबर 25 एचजेड 9 व 11 है -सम्मान स्वरूप मिलेगा 50 हजार नकद व सिल्वर मेडल-राष्ट्रपति भवन घूमने का भी मिलेगा अवसर रांची. राज्य के सरकारी व निजी स्कूल के सात शिक्षकों को आज राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार मिलेगा. शिक्षक दिवस के मौके पर देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement