14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके.. नहीं रुक रहा है डायरिया का प्रकोप ,पहुंच रहे हैं प्रतिदिन मरीज

ओके.. नहीं रुक रहा है डायरिया का प्रकोप ,पहुंच रहे हैं प्रतिदिन मरीज फोटो कैप्सन 1 सीएचसी में इलाजरत मरीज प्रतिनिधि हुसैनाबाद :पलामू हुसैनाबाद प्रखंड में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन दर्जनों मरीज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं. इसके अलावा निजी क्लिनिकों में भी डायरिया पीड़ितों […]

ओके.. नहीं रुक रहा है डायरिया का प्रकोप ,पहुंच रहे हैं प्रतिदिन मरीज फोटो कैप्सन 1 सीएचसी में इलाजरत मरीज प्रतिनिधि हुसैनाबाद :पलामू हुसैनाबाद प्रखंड में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन दर्जनों मरीज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं. इसके अलावा निजी क्लिनिकों में भी डायरिया पीड़ितों की काफी संख्या देखी जा रही है. रविवार को प्रखंड के कई गांवों से डायरिया के मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिनमें पोखरा गांव निवासी निमा देवी, जूली देवी, सरहू की निर्मला देवी ,दरूआ के छोटू पासवान ,देवरी कला के मुनी कुंअर आदि शामिल हैं. मालूम हो की हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 15 दिनों में डायरिया से पीड़ित 250 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. जबकि डायरिया से एक बच्ची की मौत हुई है. इस संबंध में स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी डॉ आइएस होरो ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी प्रदूषित हो जाने के कारण यह बीमारी बढ़ी है. इसे बचने के लिए पानी को उबालकर पीना चाहिए. इस संबंध में स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि डायरिया से निबटने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की टीम सक्रिय है . हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें