Advertisement
19 दिन बाद खोली गयी तुलसीदामर खदान की निविदा
सबसे बड़ी बोली "997.25 भवनाथपुर. सेल आरएमडी भवनाथपुर तुलसीदामर खदान के लिए डाले गये खुली निविदा के 19 दिन के बाद मंगलवार को आरएमडी मुख्यालय कोलकाता में प्राइस िबड खोली गयी. इसमें अशोक कुमार एंड कंपनी को एल वन हुए, जिसमें 996.25 रुपये प्रति टन रेट है़ वहीं मेसर्स आएस ग्रेवाल एवं कंपनी को एल […]
सबसे बड़ी बोली "997.25
भवनाथपुर. सेल आरएमडी भवनाथपुर तुलसीदामर खदान के लिए डाले गये खुली निविदा के 19 दिन के बाद मंगलवार को आरएमडी मुख्यालय कोलकाता में प्राइस िबड खोली गयी. इसमें अशोक कुमार एंड कंपनी को एल वन हुए, जिसमें 996.25 रुपये प्रति टन रेट है़ वहीं मेसर्स आएस ग्रेवाल एवं कंपनी को एल टू बनाया गया है़ इनका रेट 997.25 रुपये प्रति टन है़
प्राइस बिड खुलने से ठेका कंपनी सहित भवनाथपुर के लोगों में एक बार फिर से तुलसीदामर डोलोमाइट खदान चालू होने की उम्मीद बन गयी है़ इससे उनमें खुशी देखी जा रही है़ उल्लेखनीय है कि तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के लिए 12 सितंबर को दो वर्षों के लिये कोलकाता में खुली निविदा डाली गयी थी, जिसमें भवनाथपुर खदान समूह के सभी छह ठेका कंपनियों ने सिडिंकेट बना कर निविदा में भाग लिया.
तुलसीदामर डोलोमाइट के लिए फरवरी 2014 में दो वर्षों के लिये खुली निविदा हुयी थी़ अप्रैल 2014 से कार्य प्रारंभ हुआ और अप्रैल 2016 में कार्य समाप्त हो गया़ इसके बाद प्रबंधन ने पुन: छह महीने का विस्तार दिया़ जिसकी समाप्ति चार अक्तूबर 2016 को हो रही है़ तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में कार्य 10 अगस्त 2016 से बंद है़ इसके कारण खदान में कार्यरत 865 मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. अब खदान शुरू होने की उम्मीद जगने से सबसे अधिक खुशी मजदूरों में देखी जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement