Advertisement
फिल्म प्रत्यावर्तन का चैरिटी शो
प्रत्यावर्तन. एक नक्सली के मुख्यधारा में लौटने की कहानी मेदिनीनगर : रविवार को मोहन सिनेमा हॉल में प्रत्यावर्तन का चैरिटी शो हुआ. इस फिल्म में पलामू के कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म की कहानी सुरज व सुरतिया के प्रेम के इर्द-गिर्द घुमता है. फिल्म के केंद्र में नक्सल समस्या है. फिल्म के माध्यम […]
प्रत्यावर्तन. एक नक्सली के मुख्यधारा में लौटने की कहानी
मेदिनीनगर : रविवार को मोहन सिनेमा हॉल में प्रत्यावर्तन का चैरिटी शो हुआ. इस फिल्म में पलामू के कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म की कहानी सुरज व सुरतिया के प्रेम के इर्द-गिर्द घुमता है. फिल्म के केंद्र में नक्सल समस्या है.
फिल्म के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि नक्सल समस्या का समाधान गोली-बंदुक से नहीं, बल्कि प्रेम-व्यवहार से ही निकालने का प्रयास होना चाहिए. केवल हथियार के बल पर नक्सलियों को मुख्यधारा में नहीं लौटाया जा सकता है, बल्कि इसके लिए प्रेम व करूणा भी जरूरी है. क्योंकि प्रेम व करूणा में वह ताकत है, जो लोगों को दायित्व का बोध कराती है.
चैरिटी शो में फिल्म देखने के बाद युवा साहित्यकार सह जीएलए कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार वीरेंद्र ने कहा कि इस फिल्म के बारे में कहा कि केवल प्रेम व करूणा में ही वह ताकत है, जो अच्छे-अच्छे को दायित्व को ज्ञान करा देता है. नक्सलियों में आपसी फूट के लिए लेवी और लेवी से उपजी मानसिकता को एक प्रमुख कारक के तौर पर प्रदर्शित किया गया है. इस फिल्म में सूरज की भूमिका में इशान और नायिका सुरतिया की भूमिका मौसमी ने निभायी है.
इस फिल्म में पलामू के रंगकर्मी सैकत चटर्जी नक्सली चंदन की भूमिका निभायी है. इसमें बैंककर्मी सह रंगकर्मी विनोद पांडेय ने ढिबेदार चौधरी की भूमिका निभायी है. इसके अलावा कमलकांत कुमार, परिमल भटाचार्य, अमर भांजा, अंकित स्वास्तिक, अंकित श्रीवास्तव, रजनीकांत सिंह, संजीत प्रजापति ने भी अपनी भूमिका निभायी है. कई पुलिस अधिकारियों ने भी इसमें अभिनय किया है.
पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा है कि ऐसे प्रयासों से पलामू में कला के क्षेत्र में छूपी प्रतिभा उभर कर सामने आयेगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में पलामू के कलाकारों का शामिल होना इलाके के लिए गौरव की बात है. चैरिटी शो में भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक पुलीन मित्रा, अरुणजय नारायण सिन्हा, साहित्यकार हरिवंश प्रभात, डॉ कुमार वीरेंद्र, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक पंकज कुमार श्रीवास्तव, जिला साक्षरता समिति के सचिव शिवशंकर प्रसाद, अधिवक्ता वीणा मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement