13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा कैसे न जले…पर थिरके बच्चे

मेदिनीनगर : वो कृष्णा है, राधा कैसे न जले, गो-गो गोविंदा जैसे गीत पर आज छोटे बच्चे थिरक रहे थे, मौका था प्ले स्कूल लिलिपुट में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव का. स्कूल द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर यह आयोजन किया गया था. जिसमें गीत व नृत्य हुए. स्कूली बच्चे कृष्ण, राधा, देवकी, सुदामा आदि के […]

मेदिनीनगर : वो कृष्णा है, राधा कैसे न जले, गो-गो गोविंदा जैसे गीत पर आज छोटे बच्चे थिरक रहे थे, मौका था प्ले स्कूल लिलिपुट में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव का. स्कूल द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर यह आयोजन किया गया था. जिसमें गीत व नृत्य हुए. स्कूली बच्चे कृष्ण, राधा, देवकी, सुदामा आदि के वेश-भूषा में थे. स्कूल ने यह प्रयास किया था कि जन्मोत्सव के मौके को यादगार बनाया जाये. बच्चे ऐसे दिखें, जैसे मानव श्रीकृष्ण का पूरा परिवार ही उतर आया है.
स्कूल में उत्साह के माहौल में यह जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य रेणु गोयल ने कहा कि इस स्कूल में हर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है. ताकि बच्चों में एकता और समरसता की भावना बढ़ें. बचपन से ही जब बच्चे एक दूसरे के पर्व में हिस्सा लेंगे तो एक दूसरे के प्रति सम्मान का भी भाव बढ़ेगा. स्कूल के इस तरह के प्रयास में अभिभावकों को अपेक्षित सहयोग मिलता है, जिसके कारण विद्यालय परिवार अपने उदेश्यों में सफल हो पाता है.
मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को माक्खन मिश्री खिलायी गयी, साथ ही वेस्ट गेटअप का एवार्ड भी दिया गया. जिन बच्चों को पुरस्कार मिला, उसमें प्रतीक कुमार, देवांश, अर्पित राज, अक्षित जैन, तिस्या अंश, शुभ, आदित्य शेखर, आरोही अनिमेष रंजन, आशिक टोप्पो, अभिनव समर, अनन्या, प्राची, शैल्वी, यास्वीन, पिहू, नंदनी गुप्ता, नैनशी, आरव खेतान, यशराज, नसर हुसैन सहित कई विद्यार्थियो के नाम शामिल है. मौके पर विद्यालय के निदेशक राजीव गोयल सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें