11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या का आरोप

मृतक के भाई ने पति समेत तीन के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी पाटन : नावाजयपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा में एक विवाहिता की हत्या गला दबा कर कर देने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है. इस मामले में थाना में मृतका के भाई अब्दुल मजीद के बयान पर पति सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज […]

मृतक के भाई ने पति समेत तीन के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
पाटन : नावाजयपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा में एक विवाहिता की हत्या गला दबा कर कर देने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है. इस मामले में थाना में मृतका के भाई अब्दुल मजीद के बयान पर पति सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के सहदेवा के सलीम अख्तर अपनी पुत्री शहनाज बीबी की शादी दो वर्ष पूर्व नावाजयपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा के रमजान अंसारी के साथ की थी.
आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. सोमवार को ससुराल वालों ने उसे रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी. इस मामले में मृतका के भाई अब्दुल मजीद के बयान के आधार पर नावाजयपुर थाना में पति रमजान अंसारी, देवर असमुदीन अंसारी व सास साजो बीबी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें