हुसैनाबाद में स्वास्थ्य मेला, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री तारिक अनवर ने कहा
हुसैनाबाद (पलामू) : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर ने कहा कि भारत कृषि के मामले में आत्मनिर्भर हुआ है. पिछले 10 वर्ष में कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिसके कारण यह प्रगति हुई है. किसान सिर्फ कृषि पर निर्भर न रहे, इसके लिए उन्हें पशुपालन व अन्य कार्यो में भी लगाया जा रहा है, ताकि सुखाड़ या अकाल पड़ने पर किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो. केंद्रीय मंत्री श्री अनवर हुसैनाबाद के अनुमंडलीय मैदान में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर सह नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में बोल रहे थे. शिविर का उदघाटन मंत्री श्री अनवर ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि हुसैनाबाद इलाके से उनका भावनात्मक जुड़ाव है. इस इलाके के तरक्की के लिए पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले, इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है.
हुसैनाबाद की तरक्की के लिए उनसे जो बन पड़ेगा, वह करेंगे. शिविर आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उन्होंने पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह की सराहना की. पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में विकास हो, इसके लिए उन्होंने पहल की थी. क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्हें देखने को मिला कि कई जरूरतमंद ऐसे हैं, जिन्हें इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद कृषि प्रधान क्षेत्र हैं, इसलिए कृषि के क्षेत्र में प्रगति के लिए यह जरूरी है कि यहां सरकार का अपेक्षित ध्यान हो. पूर्व मंत्री कमलेश सिंह के पुत्र सूर्य सोनल सिंह ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस तरह के आयोजन को भी रोकने का प्रयास करते हैं. क्या वैसे लोगों को राजनीति करने का हक क्या? यह लोगों को सोचने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णमुरारी गुप्ता व संचालन अनिल चंद्रवंशी ने किया.
मौके पर विनय कुमार सिंह उर्फ बिनू सिंह, प्रभाषदास गुप्ता, जियाउदीन अंसारी, मंदीप राम, जॉफर इमाम, वसीम अहमद, संजय कुमार कुशवाहा, ललू सिंह, सचिन आनंद, इसरार अहमद,जगदीश सिंह, लालमुनी सिंह,बुधन राम, सत्येंद्र सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया जगदीश सिंह ने किया.
अनवरी खातून राकांपा में
बॉल बैडमिंटन की भारतीय टीम की कप्तान अनवरी खातून राकांपा में शामिल हो गयी है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर के समक्ष उसने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर इलाके के पूर्व विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि अनवरी खातून हुसैनाबाद की बेटी हैं, और इस इलाके का नाम बढ़ाया है.