मेदिनीनगर : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि बालू घाटों पर पंचायत का पूर्ण अधिकार होगा. यह निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. बालू का दर क्या होगा, उसका उठाव कैसे होगा यह सब पंचायत को तय करना है.
श्री दुबे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में झंडोत्तोलन करने के बाद बोल रहे थे. श्री मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायतों को नौ विभाग का अधिकार दिया है. वार्ड सदस्यों को भी मानदेय देने का निर्णय लिया गया. मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि जो क्रशर बंद पड़े हंै, उसे चालू कराया जायेगा.
पूरे राज्य में 5436 क्रशर दो वर्ष से बंद है. खनन, वन विभाग व प्रदूषण बोर्ड द्वारा एनओसी नहीं दिया जा रहा है. इससे सात लाख मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार ने तय किया है कि बंद पड़े क्रशर को चालू कराया जायेगा. साथ ही एनओसी देने की प्रक्रिया भी पूरी कर चार माह के अंदर राज्य में युद्ध स्तर पर काम हुआ है, जिससे गरीबों को लाभ मिलेगा. मंत्री श्री दुबे ने कहा कि विकास कार्य में उग्रवाद सबसे बड़ा बाधक है. इन तत्वों से निबटना होगा. समाज के भटके लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकार प्रयासरत है.
किसानों की हालत में सुधार आये, इसके लिए राष्ट्रीय किसान योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मनरेगा, इंदिरा आवास आदि योजनाएं चलायी जा रही है. झंडोत्तोलन से पहले मंत्री श्री दुबे ने परेड का निरीक्षण किया.
इस मौके पर प्रधान जिला जज विष्णुकांत सहाय, जोनल आइजी आरके मल्लिक, प्रमंडलीय आयुक्त नंदकिशोर मिश्र, उपायुक्त मनोज कुमार, एसपी वाइएस रमेश, अभियान एसपी कन्हैया सिंह, प्रशिक्षु आइएस शांतनु कुमार अग्रहरी, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, अजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, बलराम तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अनुपमा तिवारी, अनुज सिंह व अश्फाक अहमद ने संयुक्त रूप से किया. केजी स्कूल की शिक्षिका ज्योत्सना बनर्जी के नेतृत्व में अनामिका पाठक, जूली, कृति, अनूपमा, संध्या, काजल, रेशम, नेहा, स्विटी, प्रियंका, ललीता ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया. वाद्ययंत्रों पर अली राजा व महेंद्र अग्रवाल संगत कर रहे थे.