13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी की चपेट में आने से पारा शिक्षक की मौत

रेहला : रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत सबौना मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक राजेंद्र राम(40) की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गयी. मृतक पारा शिक्षक विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड नं 06 का निवासी था. जानकारी के अनुसार राजेंद्र राम स्कूल की छुट्टी होने पर दो बजे अपने घर जा रहे थे. इसी […]

रेहला : रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत सबौना मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक राजेंद्र राम(40) की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गयी. मृतक पारा शिक्षक विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड नं 06 का निवासी था. जानकारी के अनुसार राजेंद्र राम स्कूल की छुट्टी होने पर दो बजे अपने घर जा रहे थे.
इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में वे मालगाड़ी की चपेट में आ गयेे. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था मेें उन्हें विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में राजेंद्र राम की मौत हो गयी.
खबर मिलने के बाद नगर पार्षद हीरा देवी व पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार चौधरी मृतक के घर गये, जहां उन्होंने परिजनो को ढांढस बंधाया. इधर नप अध्यक्ष हलीमा बीबी ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये नकद व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें