Advertisement
पुलिस उपाधीक्षक ने मनरेगा योजना स्थल का निरीक्षण किया
पांडू : पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि गुरुवार को पांडू थाना क्षेत्र के डाला कला गांव पहुंचे. मनरेगा की योजना में गड़बड़ी के मामले में मुखिया, रोजगार सेवक व अन्य लोगों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मामले की जांच की. डीएसपी ने योजना स्थल का भी निरीक्षण किया. मालूम हो कि मनरेगा के तहत गुलिया […]
पांडू : पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि गुरुवार को पांडू थाना क्षेत्र के डाला कला गांव पहुंचे. मनरेगा की योजना में गड़बड़ी के मामले में मुखिया, रोजगार सेवक व अन्य लोगों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मामले की जांच की.
डीएसपी ने योजना स्थल का भी निरीक्षण किया. मालूम हो कि मनरेगा के तहत गुलिया में तालाब में ही तालाब का निर्माण कराने तथा रबेया में बांध निर्माण में जेसीबी का प्रयोग किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने मनरेगा आयुक्त व डीसी से की थी. डीसी के निर्देश पर बीडीओ मनोरंजन कुमार ने योजना की जांच की और शिकायत सही पाया था
इस मामले में पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक व अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. डीएसपी ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की. 23 जुलाई को हुई संजय मेहता की पत्नी अनिता देवी की हत्या के मामले की भी जांच की. मालूम हो कि हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को गांव के खेत में बने कुएं में फेंक दिया गया था. डीएसपी ने इन सभी मामलों की गहनता से जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement