13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर तक खुले में शौच से मुक्त होगा मेदिनीनगर

शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जायेगी. 2015-16 व 2016-17 में 3963 शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद को अक्तूबर 2016 तक खुले शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा निर्धारित किया गया है. इसके तहत नगर पर्षद […]

शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
2015-16 व 2016-17 में 3963 शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित है.
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद को अक्तूबर 2016 तक खुले शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा निर्धारित किया गया है. इसके तहत नगर पर्षद द्वारा एक सूची तैयार की जा रही है, जिसमें हाउस होल्डरों से यह जानकारी मांगी जा रही है कि उनके घर शौचालय है या नहीं.
जो स्वयं सक्षम नहीं है, शौचालय निर्माण कराने में उन्हें स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जायेगी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव की मानें तो शहर को खुले शौच से मुक्त कराने की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है.
नगर पर्षद ने जो तय किया है, उसके मुताबिक जुलाई माह में वार्ड नंबर 14, 18, 21 व 24 को खुले शौच से मुक्त कराया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में व्यापक स्तर पर शौचालय निर्माण की गति को तेज करने के लिए गाइड लाइन के अनुरूप परियोजना क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है. समिति के लोग वार्डों में भ्रमण कर इस कार्य को गति दे रहे हैं. अगस्त माह में छह वार्ड, सितंबर माह में 12 वार्ड व अक्तूबर माह में चार वार्ड को खुले में शौच से मुक्त कराया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए 2015-16 व 2016-17 में 3963 लक्ष्य निर्धारित है. लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 2021 आवेदन प्राप्त हुआ है.
इसमें से 1978 आवेदन का एमआईएस इंट्री कर लिया गया है. 929 आवेदन के आलोक में समिति द्वारा स्थल जांच कर सत्यापन किया गया और प्रथम किस्त की राशि छह हजार रुपये तीन माह पहले की निर्गत की गयी है. मगर अभी तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक 189 लाभुकों ने प्रथम किस्त की राशि से काम पूरा कर दूसरे किस्त के लिए आवेदन दिया है.
इसमें से 155 लोगों को दूसरे किस्त की राशि निर्गत कर दी गयी है, शेष लाभुकों को दूसरी किस्त देने की प्रक्रिया चल रही है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम किस्त की राशि लेने वाले 523 ऐसे लाभुक हैं, जिन्होंने अभी तक काम ही शुरू नहीं किया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि काम जल्द शुरू नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
शहर में कोयल नदी के किनारे लोग करते हैं खुले में शौच
मेदिनीनगर नगर पर्षद इलाके में कोयल नदी के किनारे लोग खुले में शौच करते हैं. लोगों में जागरूकता आये, नदी साफ व स्वच्छ रहे, इसके लिए यहां 1992 में भी अभियान चला था, उस दौरान पलामू गठन का 100 वर्ष पूरा हुआ था. इसे लेकर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा था तो उस समय कोयल नदी के किनारे शौचालय का निर्माण किया गया था, ताकि लोग शौचालय में जाकर शौच करें, लेकिन इस प्रयास का अपेक्षित नतीजा सामने नहीं आया.
इस बीच जब स्वच्छता अभियान शुरू हुआ, तो मेदिनीनगर को खुले शौच से मुक्त करने का अभियान चल रहा है. इस दौरान मेदिनीनगर नगर पर्षद के साथ यूनिसेफ की टीम ने बैठक की थी, उसके बाद एक सुबह कोयल नदी के किनारे जाकर खुले में शौच कर लौट रहे लोगों को समझाया भी था.
होगा गुड मॉर्निंग टीम का गठन
कार्यपालक पदाधिकारी श्री साव का कहना है कि शहर में जल्द ही गुड मार्निंग टीम का भी गठन किया जायेगा. पहले लोगों को समझाने का प्रयास होगा.
उसके बाद भी यदि अपेक्षित परिणाम नहीं आया तो खुले शौच करने वालों पर कार्रवाई का भी प्रावधान किया जायेगा. लेकिन पहले कोशिश यह है कि शौचालय का निर्माण कराया जाये, साथ ही जिनके घरों में शौचालय है, वह उसका प्रयोग करें, इसके लिए जागरूक किया जायेगा. साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत जो शौचालय बने हैं, उसका उपयोग हर हाल में हो. शहर के सभी वार्डों में 10-10 जगह पर दीवार लेखन भी कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें