हुसैनाबाद के विश्रामपुर गांव की घटना
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की महुअरी पंचायत स्थित विश्रामपुर गांव में ग्रामीणों ने एक महिला पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए उसे तीन दिनों तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान उसे कई तरह की यातनाएं दी गयी. उसके बाल भी काटे गये़ रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला को मुक्त कराया.
ग्रामीणों के सहयोग से बनाया बंधक : ओझा का काम करनेवाले विश्रामपुर गांव निवासी भोला राम ने काजी बिगहा गांव के रहनेवाले रामलखन राम के पुत्र दिनेश राम और संदेश राम से कहा कि तुम्हारी मां मानमती देवी डायन है.
तुमलोग उसे गांव के नाग बाबा के समीप बनी कुटिया पर ले आओ. दो जून को मानमती देवी के दोनों बेटे उसे भोला राम के पास ले गये. भोला राम ने दिनेश व संदेश से यह कहते हुए जाने को कहा कि तुम्हारी मां को थोड़ी देर में भेज देंगे. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मानमती देवी को बंधक बना लिया. उसे तीन दिनों तक प्रताड़ित किया़ रविवार सुबह रामलखन जब पत्नी को लेने पहुंचा, तो उसके साथ मारपीट की.
शरीर पर चोट के कई निशान : घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो हुसैनाबाद अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह समेत पुलिस के कई जवानों ने उक्त स्थल पर पहुंचे और मानमती देवी को मुक्त कराया. महिला के शरीर पर चोट के कई निशान मिले़ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक ही परिवार के दो लोग ओझा-गुनी का काम करते हैं, जिसमें भोला राम व निर्मला देवी है. गांव के रमेश कुमार ने बताया कि गांव के लोग किसी प्रकार की बीमारी की चपेट में आने के बाद उन्हीं दोनों के पास जाते हैं. इसके एवज में मोटी रकम के साथ अन्य सामग्री की मांग की जाती है.
पीड़िता का आरोप : मानमती देवी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट की जाती थी. हत्या करने की भी बात कही जा रही थी. समय पर पुलिस के पहुंचने से जान बच गयी. पीड़िता ने हुसैनाबाद थाना में भोला राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस को देखते ही ओझा भोला राम फरार हो गया. जबकि निर्मला देवी को इस धंधे को बंद करने की चेतावनी दी गयी है. भोला राम की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. इस धंधे को बढ़ावा देने वालों की पुलिस शिनाख्त कर रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार महतो, एसडीपीओ, हुसैनाबाद