Advertisement
जनता की कसौटी पर खरा उतरूंगा : बिट्टू
कांग्रेस भवन में हुआ नवनिर्वाचित विधायक का अभिनंदन मेदिनीनगर : सोमवार को कांग्रेस भवन में पांकी के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह का आयोजन पलामू जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया था. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने की. संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया. […]
कांग्रेस भवन में हुआ नवनिर्वाचित विधायक का अभिनंदन
मेदिनीनगर : सोमवार को कांग्रेस भवन में पांकी के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह का आयोजन पलामू जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया था. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने की. संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया. समारोह में विधायक श्री सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी तो प्रतीक मात्र होते हैं, असली चुनाव जनता और कार्यकर्ता लड़ते हैं. उनके दिवंगत पिता विदेश सिंह ने हमेशा क्षेत्र की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया है.
वह भी पिता के पदचिह्नों पर चलेंगे, सबको अपेक्षित मान-सम्मान देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगे, ताकि जनता की आशा, आकांक्षा और अपेक्षा की कसौटी पर खरा उतर सकें. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा का उपचुनाव किन परिस्थितियों में हुआ, किस तरह का राजनीतिक माहौल कुछ दलों द्वारा तैयार किया गया वह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन पांकी सजग और समझदार जनता ने नकारात्मक सोच की राजनीति करने वालों को निराश कर वापस लौटाने का काम किया.
राजनीति में जनता के प्रति सेवा और समर्पण का भाव रहना चाहिए. उनके पिता ने सेवा और समर्पण भावना के तहत काम कर जनता के दिलों में अपना स्थान बनाया. अब उनका भी यह प्रयास होगा कि वह अपने पिता की तरह काम कर जनता के दिलों में अपनी स्थान बनायें, क्योंकि जनता के दिलों पर राज करने वाला ही असली जनप्रतिनिधि होता है. उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय विदेश सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य शुरू किये थे, उसमें जो अधूरे रहे हैं, उन अधूरे कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.
विकास के साथ इलाके में सामाजिक भाईचारा कायम रहे, इसके लिए वह पूरी सजगता और सक्रियता के साथ काम करेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता और गठबंधन दलों के प्रति आभार व्यक्त किया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि कुछ दल के लोग इतनी आतुरता में थे कि वह चाहते थे किसी तरह विधायक बने, इसलिए उनलोगों ने राजनीतिक मार्यादा को भी तोडा. लेकिन पांकी की जनता ने वैसे लोगों को नापसंद कर दिया. क्योंकि दिवंगत विधायक विदेश सिंह ने वहां विकास की लंबी लकीर खींची है. सबको मान-सम्मान दिया है. यही कारण है कि जनता ने उनके पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को विजयी बनाने का काम किया है.
समारोह में विजय कुमार चौबे, कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह, वंशी खुर्द पंचायत के मुखिया उदय सिंह, पंसस अजय दुबे, मिथलेश सिंह, रामाशीष पांडेय, सीडी राम, बिट्टू पाठक, सौरभ तिवारी, अमरेंद्र सिंह, यशवंत तिवारी, रघुवंश चौबे, मुकेश यादव, कृष्णकांत चौबे आदि ने विचार व्यक्त किया. मौके पर औरंगजेब खान, जिशान खान, नशीम खान, अनुग्रह तिवारी, शंकर तिवारी, लक्ष्मीनारायण तिवारी, दिलीप तिवारी, रिजवान खान, सत्येंद्र सिंह, बसंत सिंह, तपेश्वर प्रसाद, जीतेंद्र कमलापुरी, रविंद्र अग्रवाल, मनोज सिंह, विद्या सिंह, मोहम्मद शेर खान, मुमताज खान, पप्पू अजहर, गंगा देवी, लडू खान सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement