मोहम्मदगंज (पलामू) : थाना क्षेत्र के फुलियाडीह गांव निवासी दु:खी रजवार का पुत्र अजरुन रजवार रविवार की रात डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस से मोहम्मदगंज-क ोसीआरा स्टेशन के बीच होम सिंग्नल के समीप गिर गया.
इस घटना में उसके दोनों पैर कट गये. रेल कर्मियों के सहयोग से उसे मेदिनीनगर अस्पताल भेजा गया. रेलकर्मियों ने मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी.