Advertisement
12 घरों में मिला अवैध कनेक्शन, लगा जुर्माना
शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चले, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. इसी के तहत पूरे शहर में जांच अभियान चलाया जा रहा. मेदिनीनगर : इस भीषण गरमी में शहरवासियों को पेयजलापूर्ति योजना का समान रूप से लाभ मिले, इसके लिए नगर पर्षद जांच अभियान चला रहा है. इस दौरान पानी […]
शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चले, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. इसी के तहत पूरे शहर में जांच अभियान चलाया जा रहा.
मेदिनीनगर : इस भीषण गरमी में शहरवासियों को पेयजलापूर्ति योजना का समान रूप से लाभ मिले, इसके लिए नगर पर्षद जांच अभियान चला रहा है. इस दौरान पानी के अवैध कनेक्शन व मोटर द्वारा किये जा रहे जलदोहन की जांच की जा रही है. अवैध कनेक्शन व मोटर पाये जाने पर वैसे लोगों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
सोमवार को शहर के कन्नी राम चौक के पास कुंड मुहल्ला के वार्ड नंबर सात व 13 में जांच अभियान चला. इसका नेतृत्व टैक्स दारोगा प्रदीप मेहता कर रहे थे. दंडाधिकारी के रूप में नगर पर्षद के सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह मौजूद थे. दो दर्जन घरों में अवैध पानी कनेक्शन की जांच की गयी. इसमें 12 लोगों के घर में अवैध कनेक्शन पाया गया. दंडाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि अब तक जो अभियान चला है, इसमें सबसे ज्यादा अवैध कनेक्शन इसी क्षेत्र में मिला.
शनिवार को इसी क्षेत्र से हरियाणा ट्रांसपोर्ट के मालिक रामजन्म प्रसाद के घर से मोटर जब्त किया गया था. दंडाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि वार्ड 13 व सात में गहनतापूर्वक जांच की जायेगी, ताकि अवैध कनेक्शन व मोटर पकड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अवैध कनेक्शन पाया गया है, उन्हें जुर्माना के साथ वर्ष 2007 से पानी टैक्स लिया जायेगा.
इसके बाद कनेक्शन वैध करने की प्रक्रिया पूरी होगी. जांच में नगर पर्षद के सहायक धीरज कुमार, तहसील दार हसनैन खां, रविंद्र सिंह, गंगासागर राम, पवन मेहता, अनुसेवक वीरेंद्र कुमार, मिस्त्री नवलेश कुमार आदि शामिल थे.
जिनके घर मिला कनेक्शन : वार्ड नंबर सात में कौशल्या देवी, बिंदा देवी, संजय प्रसाद गुप्ता, मोतीलाल पटवा, गायत्री देवी, वार्ड नंबर 13 में छकडही मियां, विमला देवी, विजय प्रसाद, श्यामसुंदर लाल, गिरिजा देवी, राकेशरंजन अग्रवाल का नाम शामिल है.
लगाया वार्ड पार्षद पर आरोप
पानी के अवैध कनेक्शन जांच के दौरान वार्ड नंबर सात में कौशल्या देवी व बिंदा देवी का अवैध कनेक्शन पाया गया. जांच टीम के लोगों ने जब उनलोगों से कागजात की मांग की, तो बिंदा देवी व कौशल्या देवी ने नगर पर्षद कार्यालय में से प्राप्त पानी कनेक्शन का फॉर्म दिखाया.
इस पर जांच टीम के लोगों ने कहा कि यह पानी कनेक्शन का कागजात नहीं है. इसके बाद उनदोनो महिलाओं ने वार्ड पार्षद कमर यास्मीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पानी कनेक्शन दिलाने के लिए पार्षद द्वारा 6000-6000 रुपये लिये गये. इसके बाद ही उनलोगों ने कनेक्शन जोड़वाया है. टीम में शामिल लोग उनलोगों की बात को सुनकर हतप्रभ रह गये. अंतत: उनदोनों का कनेक्शन काट दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement