11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण से विकास कार्य हो रहा है बाधित

विश्रामपुर (पलामू) : आरटीआइ सह सामाजिक कार्यकर्ता मो. सतार खलीफा उर्फ पेंटर जिलानी ने कहा कि विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कई लोगों नें कब्जा जमाया है. अतिक्रमण से विकास कार्य बाधित हो रहा है. अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारियों को साक्ष्य सहित दस्तावेज […]

विश्रामपुर (पलामू) : आरटीआइ सह सामाजिक कार्यकर्ता मो. सतार खलीफा उर्फ पेंटर जिलानी ने कहा कि विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कई लोगों नें कब्जा जमाया है. अतिक्रमण से विकास कार्य बाधित हो रहा है. अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारियों को साक्ष्य सहित दस्तावेज भी उपलब्ध करा दिया है.
बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पेंटर जिलानी आज पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक एकड़ 10 डि0 जमीन 56 लोगों नें मिल कर अतिक्रमण किया हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने भी इन 56 लोगों को चिन्हित कर खाली कराने के लिए नोटिस भी भेजा लेकिन अतिक्रमणकारियों ने भूमि मुक्त नहीं किया. प्रशासन ने भी नोटिस देने के अलावा कोई ठोस कदम नही उठाया. श्री जिलानी नें कहा कि स्थानीय प्रशासन से आहत हूं.
मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी इस मामले की शिकायत की है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सीओ को तत्काल कार्रवाई का निर्देश भी मिला है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर एक माह के अंदर अतिक्रमणमुक्त कराने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया, तो उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाउंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें