Advertisement
कहां जाती है हैदरनगर के अर्जुन मिस्त्री की पेंशन!
हैदरनगर : प्रखंड के खरगड़ा पंचायत के अर्जुन मिस्त्री की उम्र करीब 75 वर्ष हो गयी है. उन्हें वर्ष 2010 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है. उन्हें जून 2015 तक नियमित रूप से डाकघर के खाते से भुगतान होता रहा. जून 2015 से उनका पेंशन खाते में नहीं आया है. बुजुर्ग अर्जुन […]
हैदरनगर : प्रखंड के खरगड़ा पंचायत के अर्जुन मिस्त्री की उम्र करीब 75 वर्ष हो गयी है. उन्हें वर्ष 2010 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है. उन्हें जून 2015 तक नियमित रूप से डाकघर के खाते से भुगतान होता रहा. जून 2015 से उनका पेंशन खाते में नहीं आया है.
बुजुर्ग अर्जुन मिस्त्री ने बताया कि वह प्रखंड कार्यालय व डाक घर का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय जाते हैं, तो उन्हें बताया जा रहा है कि उनका पेंशन राशि नियमित भेजी जा रही है, जबकि वह डाकघर जाकर अपना खाता दिखाते हैं तो उन्हें कहा जाता कि उनके खाते में कोई राशि नहीं है. बुजुर्ग प्रखंड व डाक घर का चक्कर काटकर थक चुके हैं.
उन्होंने प्रभात खबर के माध्यम से पलामू के उपायुक्त से न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने अखबार के माध्यम से कहा है कि अगर सरकार उन्हें पेंशन दे रही है तो वह उन्हें मिलना चाहिए या सरकार ने पेंशन नहीं देने का निर्णय ले लिया है तो उन्हें स्पष्ट बताया क्यों नहीं जाता है. प्रखंड के यह इकलौते बुर्जुग नहीं हैं. प्रत्येक दिन इस तरह की समस्या लेकर दस से पंद्रह लोग प्रखंड व डाक घर दूर दूर गांव से पहुंचते हैं. मगर उन्हें निराश ही लौटना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement