Advertisement
जीप और ट्रैक्टर में टक्कर, तीन मरे
पड़वा (पलामू) : पड़वा-पाटन मुख्य पथ पर कोकरसा के पास कमांडर जीप व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. दो लोग घायल हैं. घटना मंगलवार सुबह नौ बजे की है. बताया जाता है कि कमांडर जीप लामीपतरा से आ रही थी. ट्रैक्टर पड़वा मोड़ की ओर से आ रहा था. घटना […]
पड़वा (पलामू) : पड़वा-पाटन मुख्य पथ पर कोकरसा के पास कमांडर जीप व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. दो लोग घायल हैं. घटना मंगलवार सुबह नौ बजे की है. बताया जाता है कि कमांडर जीप लामीपतरा से आ रही थी.
ट्रैक्टर पड़वा मोड़ की ओर से आ रहा था. घटना में जीप पर सवार लामीपतरा के बलू अंसारी व सिंगरा के राजू राम की घटनास्थल पर मौत हो गयी. चैनपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के छोटू राम की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. घटना में छेछौरी के बैजनाथ राम व पूर्वडीहा के चांद कुमार घायल हैं. बलू अंसारी अपनी ससुराल लामीपतरा में रह कर मेदिनीनगर में कपड़ा बेचता था.
वह लामीपतरा से मेदिनीनगर आ रहा था. जबकि राजू राम अपनी ससुराल रबदी से जीप में सवार होकर घर लौट रहा था. जानकारी मिलते ही मुरमा पंचायत के मुखिया उपेंद्रनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया. पड़वा थाना प्रभारी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा़ जीप (बीआर-26-8658) पड़वा थाना क्षेत्र के छेछौरी निवासी गुलाबी राम के पुत्र ऋषि राज की है. जबकि ट्रैक्टर भुसरा के रेडी महतो का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement