14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापर कृपा राम के होइ, तापर कृपा…

रामनवमी के मौके पर निकली आकर्षक झांकियां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर पूरा पलामू राममय हो गया. महावीरी पताका, झंडे से शहर पटा था. जय श्रीराम अौर जय हनुमान के नारे लग रहे थे. मेदिनीनगर : मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर निकली अष्टमी की शोभायात्रा में कई पूजा संघों ने […]

रामनवमी के मौके पर निकली आकर्षक झांकियां
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर पूरा पलामू राममय हो गया. महावीरी पताका, झंडे से शहर पटा था. जय श्रीराम अौर जय हनुमान के नारे लग रहे थे.
मेदिनीनगर : मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर निकली अष्टमी की शोभायात्रा में कई पूजा संघों ने आकर्षक झांकी निकाली. उपकार संघ ने दक्षिणेश्वर के मंदिर की झांकी निकाली, वहीं यंग क्लब ने घास से आकर्षक मंदिर की झांकी तैयार की थी. विश्व संघ ने केरल के प्रसिद्ध मंदिर की झांकी तैयार की थी. इसमें भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्यप का वध करते हुए दिखाया गया था.
बाल समाज ने श्रीराम चरित मानस के आधार पर वन गमन के समय जब प्रभु श्रीराम केवट की नाव पर बैठ कर नदी पार कर रहे थे, उस समय की झांकी को मनोरम तरीके से प्रस्तुत किया था. इसका संदेश यह है कि जापर कृपा राम की होइ, तापर कृपा करे सब कोई. शोभायात्रा में न्यू सुरभी क्लब, संयुक्त नवयुवक संघ, श्रीराम युवा समिति, नवजागृति संघ, महावीर युवा मंडल, समाज कल्याण समिति, श्री महावीर किशोर दल, निराला संघ, नवयुवक संघ बेलवाटिका, जीनियस क्लब बैरिया ने आकर्षक झांकी निकाली थी. जयलक्ष्मी संघ ने जीवंत झांकी पेश किया. शोभायात्रा में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अलावे नमो नम: दुर्गे संघ, श्री संकट मोचन दल, भारत सेवक संघ, सप्तमातर महादेवी सेवक संघ, हंटर क्लब, हिंदू सेना संघ, हौकर संघ, बजरंग संघ, ओम पवन संघ, न्यू बाल संघ, क्रांति संघ, किशोर समाज व अन्य पूजा संघों ने झांकी व शोभायात्रा निकाली थी.
प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर निकली शोभायात्रा में कई पूजा संघों ने भगवती जागरण का आयोजन किया था. सुसज्जित वाहन पर सवार कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया. भक्ति गीत की धुन पर शोभायात्रा में शामिल लोग थिरक रहे थे. डंका-तरशा बज रहे थे और कलाकार पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन कर रहे थे. उपकार संघ, न्यू सुरभि क्लब आदि पूजा संघों ने बाहर से कलाकार बुलाये थे, जो भक्ति गीत के साथ-साथ भाव नृत्य भी प्रस्तुत कर रहे थे. शोभा यात्रा के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. भक्ति गीतों व प्रभु श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें