Advertisement
नदी, तालाब को भरना बंद करें
मंत्री ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी स्वीकार किया कि मेदिनीनगर नगर पर्षद ने कचरा फेंकने के लिए जिस स्थल का उपयोग वर्षों से कर रही है, उससे आनेवाले दिनों में मनुष्य के जीवन पर ही असर पड़ेगा. मेदिनीनगर : राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने […]
मंत्री ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी स्वीकार किया कि मेदिनीनगर नगर पर्षद ने कचरा फेंकने के लिए जिस स्थल का उपयोग वर्षों से कर रही है, उससे आनेवाले दिनों में मनुष्य के जीवन पर ही असर पड़ेगा.
मेदिनीनगर : राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी स्वीकार किया कि मेदिनीनगर नगर पर्षद ने कचरा फेंकने के लिए जिस स्थल का उपयोग वर्षों से कर रही है, उससे आनेवाले दिनों में मनुष्य के जीवन पर ही असर पड़ेगा. सिर्फ अपने दायित्व से मुक्त होने के लिए इस तरह के कार्य होंगे, तो यह किसी भी नजरिये से सही नहीं है पर पता नही क्यों यह बात नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को समझ में नहीं आ रहा है. मैं तो हैरत में हूूं यह सब देख कर. लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा.
नगर पर्षद को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह कचरा ठोस प्रबंधन के लिए भूमि की तलाश करें. कचरा फेंकने के लिए नदी और तालाब को भरने का काम बंद करें. बुधवार को नगर विकास मंत्री ने कोयल नदी व शहर के बड़ा तालाब का निरीक्षण किया. सुबह छह बजे ही वह परिसदन से टहलते हुए इन स्थानों पर पहुंचे. मेदिनीनगर चैनपुर मार्ग पर कोयल पुल के पास पड़े कचरे को देख कर वह हैरान रह गये. कहा कि शहर की सफाई हो रही है या रोग फैलाने की तैयारी चल रही है. हालात यह रहेंगे, तो आनेवाले दिनों में परेशानी बढ़ेगी. जल स्रोत को भरना और कचरा में आग लगाना दोनों गैर कानूनी है. कचरा जलने से जो धुआं निकलता है वह मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. कोयल पलामू की लाइफ लाइन है.
केंद्र व राज्य की सरकार नदियों के संरक्षण के प्रति गंभीर है. इसलिए विभागों को भी सचेत होकर काम करना होगा. कचरा ठोस प्रबंधन के लिए 10 एकड़ जमीन उपलब्ध हो इसके लिये उपायुक्त से बात की गयी है. शीघ्र ही यह समस्या दूर हो जायेगी. कचरा को जमा कर आग लगाने के कार्य पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इस पर रोक लगाने को कही.
मौके पर मेदिनीनगर नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जिप सदस्य विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह उर्फ बिल्लू आदि लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement