11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति पर पहल स्वागत योग्य

स्थानीय नीति पर पहल स्वागत योग्यसंवाददाता, रांची. आदिवासी जन परिषद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा स्थानीय नीति की घोषणा का स्वागत किया है. परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, अभय भुटकुंवर सहित अन्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह आदिवासी व मूलवासी समुदाय के लिए उठाया गया कदम है. हालांकि इसमें कुछ संशोधन […]

स्थानीय नीति पर पहल स्वागत योग्यसंवाददाता, रांची. आदिवासी जन परिषद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा स्थानीय नीति की घोषणा का स्वागत किया है. परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, अभय भुटकुंवर सहित अन्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह आदिवासी व मूलवासी समुदाय के लिए उठाया गया कदम है. हालांकि इसमें कुछ संशोधन किया जाना जरूरी है. आंध्रप्रदेश के तर्ज पर संविधान के अनुच्छेद 371 के आधार पर स्थानीय नीति लागू होनी चाहिए. स्थानीय नीति के साथ नियोजन नीति की भी घोषणा हो, ताकि राज्य के बेरोजगारों को शत प्रतिशत नियोजित किया जा सके. इस नीति में ठेका व शिक्षण संस्थानों में भी नामांकन के लिए प्रावधान हो. प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि राज्य निर्माण निगम भी बने, जिसमें आदिवासी-मूलवासी बेरोजगारों को ठेका पर काम दिया जाये. इसके अलावा सरहुल को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी मांग की गयी है. मौके पर रायमुनी पूर्ति, संजीव वर्मा, गोपाल बेदिया, जया कच्छप, अनिता हेंब्रोम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें