मेदिनीनगर : पलामू से झामुमो सांसद कामेश्वर बैठा सोमवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिले. श्री बैठा ने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी. श्री सिंह राष्ट्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पलामू में उनकी रिश्तेदारी है. और वह (श्री बैठा) पलामू के सांसद हैं.
इस नाते जब मुलाकात हुई, तो हाल-चाल का आदान-प्रदान हुआ. वैसे राजनाथ सिंह मिलने का उनका कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था. संयोगवश मुलाकात हुई. जब मुलाकात हुई, तो बातचीत हुई. बस इतना ही मामला है.