13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीए के फिजिक्स में 76 छात्र फेल, वीसी का घेराव

परीक्षा परिणाम में अनियमितता बरतने का आरोप

मेदिनीनगर. जीएलए कॉलेज में बीसीए में फिजिक्स विषय के 76 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. इसे लेकर सोमवार को छात्र नेताओं ने प्रभारी वीसी सह प्रमंडलीय आयुक्त बालकिशुन मुंडा का घेराव किया. छात्र नेता अभिषेक राज ने परीक्षा परिणाम में सुधार करने का आग्रह किया. प्रभारी कुलपति ने कहा कि इस मामले को वह गंभीरता से लेंगे. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा वोकेशनल कोर्स सत्र 2022-25 के प्रथम साल की परीक्षा अक्तूबर महीने में ली गयी थी. उसका रिजल्ट दो दिन पूर्व प्रकाशित हुआ है. इसके बावजूद भी बीसीए के 76 बच्चों को एक विषय में फेल कर दिया गया है. छात्रों ने परीक्षा विभाग पर कार्रवाई की मांग की. छात्र नेता ने कहा की एनपीयू का परीक्षा विभाग पूर्ण रूप से फेल है. जिसका खामियाजा यहां के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. पूर्व की शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. छात्रों का आरोप है कि विवि द्वारा परीक्षा परिणाम में अनियमितता बरती गयी है. जिसके कारण रिजल्ट खराब हुआ है. छात्र नेता हिमांशु रंजन के नेतृत्व में छात्रों ने विवि के परीक्षा विभाग का भी घेराव कर जमकर नारेबाजी की. रिजल्ट में सुधार करने की मांग की. जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक वार्ता के लिए आये. छात्रों को समझाया. बाद में छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए प्रशासन को बुलाया गया. जिसके बाद ही छात्रों ने वीसी का घेराव किया. घेराव में प्रांजल, ओम प्रकाश, प्रियम, राजन, अंशु, प्रकाश, नितिन, प्रभात, राकेश समेत दर्जनों छात्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें