पांडू (पलामू) : पांडू के बनही मोड के पास ट्रक में लदा 250 क्विंटल अनाज जब्त किया गया. अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. इसका नेतृत्व झाविमो के जिला उपाध्यक्ष भाइगोविंद सिंह ने किया. राशन कालाबाजारी के विरोध में बुधवार को दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम कर दिया गया.
अंचलाधिकारी लक्ष्मीनारायण किशोर के पहुंचने व दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया गया. जब्त अनाज को पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं ट्रक मालिक मान सिंह व चालक निर्भय पांडेय को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
राशन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए भाई गोविंद सिंह के नेतृत्व में एक रणनीति तैयार की गयी थी. बनही मोड के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण छिप कर बैठे थे. कड़ाके की ठंड में भी रात भर ग्रामीण जागते रहे. रात करीब दो बजे राशन लदा ट्रक वहां पहुंचा, जिसके बाद ग्रामीण वहां पहुंच कर मालिक व चालक सहित ट्रक को जब्त कर लिया.
सुबह जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंचे और सड़क का जाम कर दिया. जामकर्ता मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग, जब्त राशन को वास्तविक लाभुकों के बीच वितरण की मांग कर रहे थे.
सीओ लक्ष्मीनारायण किशोर सूचना मिलने पर वहां पहुंचे. उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुर रविदास,विश्रमपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आरसी प्रसाद व चैनपुर के रजनीकांत पांडेय को बुलाया, जिसके बाद ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मौके पर अनिल चंद्रवंशी,मनोज सिंह,मिथिलेश चंद्रवंशी, मुन्ना सिंह,धनंजय लाल, विजय विश्वकर्मा, संजय सिंह, अशोक मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.जानकारी मिलने पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पासवान, प्रमुख अनूप गुप्ता,मुखिया संघ के अध्यक्ष शोभा देवी,विजय रविदास सहित कई लोग पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.