मध्याह्न भाेजन में सड़ा अंडा खाने से नौ बच्चे बीमार गढ़वा- सगमा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकरी की घटनाअंडा सड़ा है, पता ही नहीं चला : प्रधानाध्यापकविद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज ही विंढमगंज (यूपी) की एक दुकान से अंडे मंगाये गये थे. अंडा सड़ा हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया. स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई होगी : बीडीओ बीडीओ देवदत्त पाठक ने कहा : विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी व ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष रामप्रसाद प्रजापति से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. येबच्चे हुए बीमार : प्रियंका कुमारी (कक्षा-2), अजय प्रजापति व विवेक कुमार(कक्षा-3), अनुज कुमार (कक्षा-4), सुप्रिया कुमारी व ऋतु कुमारी (कक्षा-5), अंकित प्रजापति (कक्षा-6), विक्की कुमार व अभिषेक कुमार (कक्षा-8)6जीडबलूपीएच11-सड़ा अंडा दिखाते विद्यालय के बच्चे 6जीडबलूपीएच12-शिकायत करते हुए बच्चाें के अभिभावक प्रतिनिधि, सगमा (गढ़वा) सगमा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकरी में बुधवार को मध्याह्न भोजन के साथ मिले अंडे खाने के बाद नौ बच्चे बीमार हो गये. अंडा खाते ही बच्चों काे उलटी हाेने लगी. लगातार उल्टी हाेने से बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, तो उनका इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया. जांच करने पर पता चला कि जो अंडे बच्चाें को खाने के लिए दिये गये थे, वे सब सड़े हुए थे. सूचना फैलते ही अन्य बच्चाें काे अंडा खाने से राेका गया. बच्चाें के अभिभावक सूचना पाते ही स्कूल पहुंचे. ग्रामीण दिलीप प्रसाद यादव, नीरजा बैठा, सोनु कुमार जायसवाल, मोनी राम, विनोद कुमार आदि ने इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ देवदत्त पाठक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लापरवाही के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष को फटकार लगायी. उनसे इस मामले में 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
BREAKING NEWS
मध्याह्न भोजन में सड़ा अंडा खाने से नौ बच्चे बीमार
मध्याह्न भाेजन में सड़ा अंडा खाने से नौ बच्चे बीमार गढ़वा- सगमा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकरी की घटनाअंडा सड़ा है, पता ही नहीं चला : प्रधानाध्यापकविद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज ही विंढमगंज (यूपी) की एक दुकान से अंडे मंगाये गये थे. अंडा सड़ा हुआ है, इसका पता नहीं चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement