पलामू में क्रिसमस की धूम, देखते ही बनी चर्चो की सजावट
मेदिनीनगर : पलामू में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर चर्चो को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. चर्च परिसर में चरनी व वेदी का श्रृंगार किया गया. मंगलवार की शाम में विभिन्न चर्चो में रात्रि जागरण हुआ. इस दौरान मसीही समुदाय के लोगों ने मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया.
स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरजाघर में मंगलवार की रात 10 बजे से जागरण शुरू हुआ. भक्तजनों ने भक्तिमय गीत से आराधना शुरू की. मुख्य अनुष्ठाता फादर इमानुएल केरकेटा ने अनुष्ठान संपन्न कराया. प्रभु यीशु का वचन सुनाया गया एवं यीशु के संदेश भरे शिक्षा को बताया गया.
लोगों ने चरनी में लेटे बालक यीशु का चुंबन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर फादर मौरिस एक्का, फादर मुक्तलाल, फादर जेवीयर खलखो, फादर पकीयम सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.
यूनियन चर्च में फादर प्रभुरंजन मसीह तथा रेडमा के सीएनआइ चर्च में पुरोहित अमृत बुंडु की अगुवाई में रात्रि जागरण हुआ. 25 दिसंबर की सुबह में शांति की महारानी गिरजाघर में आठ बजे से विशेष पूजा व अनुष्ठान किया गया. मुख्य अनुष्ठाता फादर मुक्तलाल ने अनुष्ठान संपन्न कराया.
मौके पर फादर इमानुएल केरकेटा, जेवीयर खलखो आदि मौजूद थे. प्रवचन के दौरान प्रभु यीशु के वचन व संदेश को बताया गया. कहा गया कि दुनिया में विश्व शांति के लिए प्रभु यीशु का आगमन हुआ था. प्रभु यीशु दया, प्रेम, करुणा के सागर हैं. मानव को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए मुक्तिदाता के रूप में काम किया. लोगों को बुराई से अच्छाई की ओर ले जाकर समाज में बेहतर वातावरण तैयार किया. समाज के दबे-कुचले व असहाय लोगों की सहायता, प्रेम, शांति व भाईचारगी का संदेश दिया है.
आज जरूरत है, इसे अपनाकर बेहतर समाज का निर्माण करने की. अनुष्ठान के बाद मसीही विश्वासियों ने केक अर्पण किया और एक दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाई दी. यूनियन चर्च में फादर प्रभुरंजन मसीह की अगुवाई में विशेष प्रार्थना सभा हुई. उन्होंने यीशु के संदेशों को अपनाने पर बल दिया. मौके पर यूजे सोनबरे,डा नीलम होरो, डा डोरा आदि मौजूद थे.
सीएनआइ चर्च में पुरोहित अमृत बुंडू की देखरेख में अनुष्ठान व प्रार्थना सभा हुई. महिला व युवा मंडली द्वारा प्रभु यीशू के जन्म से जुड़े गीत प्रस्तुत किये गये. मौके पर वार्ड पार्षद हिरामणि तिर्की, निदान गिद्ध, पुष्पलता सहित कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा शाहपुर, महुआबथान, कुंडपानी, तुंबागाडा के मेनोनाइट चर्च में भी क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.