Advertisement
संघर्ष से ही मिलेगा अधिकार : प्रभा देवी
लेस्लीगंज (पलामू) : जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि महिलाएं संघर्ष के रास्ते से ही अपना हक व अधिकार प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आवश्यकता है कि महिलाएं जागरूक और संगठित हो. वे लेस्लीगंज पुराना बाजार परिसर में संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के तत्वावधान में आयोजित महिला शक्ति सम्मेलन में मुख्य अतिथि […]
लेस्लीगंज (पलामू) : जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि महिलाएं संघर्ष के रास्ते से ही अपना हक व अधिकार प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आवश्यकता है कि महिलाएं जागरूक और संगठित हो. वे लेस्लीगंज पुराना बाजार परिसर में संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के तत्वावधान में आयोजित महिला शक्ति सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी.
उन्होंने कहा कि महिलाएं ही वास्तविक पूर्ण स्वराज की स्थापना कर सकेंगी और यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसके लिए रास्ता दिया गया है. मैं स्वयं जिप सदस्य और जिप अध्यक्ष बनने के पूर्व महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई थी और इसी के माध्यम से जागरूक और संगठित होकर आगे बढ़ी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक कुरीति,गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और पलायन से मुक्ति के लिए संगठित होकर खड़ा होने की जरूरत है.
जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह ने देश स्तर पर महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ने का अाह्वान महिलाओं से किया. बीडीओ रविंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के स्तर से भी महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई तरह के कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
जरूरत है, महिलाओं को देहरी से बाहर निकलकर इन कार्यक्रमों से जुड़ने की, तभी सशक्त समाज का निर्माण संभव होगा. संस्था सचिव विनोद कुमार ने कहा कि हर स्तर पर महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होने से ही बराबरी का अधिकार, रोजगार का साधन उपलब्ध हो सकेगा, इसके लिए शासन-प्रशासन सभी का सहयोग आवश्यक है. कार्यक्रम को प्रमुख रमेश राम, एसपी अग्रवाल, संतोष माखडिया, ललिता देवी, पुष्पा देवी, रीना देवी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा देवी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement