– राकेश पाठक –
नगर पर्षद की वित्तीय स्थिति चरमरायी
मेदिनीनगर : नगर पर्षद के कर्मी नये वर्ष को कैसे सेलिब्रेट करेंगे. पॉकेट खाली है. वेतन भुगतान पर ग्रहण लगा है. नवंबर माह के वेतन का अब तक भुगतान नहीं हुआ. दिसंबर तक भुगतान हो पायेगा, इसे लेकर भी संशय है. क्योंकि नगर पर्षद के अधीन कार्यरत कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए नगर पर्षद को 20 लाख की जरूरत है.
जबकि पर्षद के खजाने में अभी मात्र साढ़े सात लाख है. यदि 13 लाख आयेंगे तब एक माह के वेतन का भुगतान होगा, उसके बाद नगर पर्षद का खजाना खाली. इस तंगहाली में गुजर रहा है नगर पर्षद. नया साल आने वाला है. शहर साफ- सुथरा दिखे, इसके लिए विशेष सफाई की दरकार होगी, पर सफाईकर्मी यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर भूखे पेट कब तक होगा काम.