हठी बकायेदारों के खिलाफ बैंक की कठोर कार्रवाई
मेदिनीनगर : पिंक पैलेस स्थित चाइनीज डेंटल चिकित्सक के बगल में टाइटन वाज इलेक्ट्रॉनिक दुकान में प्रशासन के सहयोग से वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा सील कर दिया. उक्त दुकानदार के पास बैंक का ब्याज व अद्यतन एवं कानूनी खर्च सहित लगभग छह लाख रुपये बकाया है. वनाचंल ग्रामीण बैंक हमीदगंज शाखा से 10 लाख रुपये का सीसी था.
पिछले तीन-चार साल से लोन की राशि जमा नही की जा रही थी. बैंक प्रबंधन द्वारा लगातार नोटिस किये जाने के बाद भी दुकानदार के प्रोपराइटर शादाब अहमद लोन की राशि चुकता नही कर रहे थे.
बैंक कानूनी प्रक्रिया के तहत टाइटन वाज दुकान को सील कर दिया. इसके पूर्व भी बैंक पदाधिकारियों व कर्मियों ने हठी बकायेदारों के खिलाफ बाजार क्षेत्र में बैनर के साथ संबंधित बकायेदारों के प्रतिष्ठान व घरों पर जाकर नोटिस दिया था, इसके बाद भी हठी बकायेदारों पर इसका कोई असर नहीं दिखा. बैंक को मजबूरन ऐसे बकायेदारों के खिलाफ कदम उठाना पड़ रहा है.
एनपीए खराब होने के बाद बैंक की कार्रवाई : आरएम
वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि एनपीए खराब होने के बाद हठी बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है.उन्होंने कहा कि बैंक आर्थिक सहयोग के लिए ऋण मुहैया कराती है. लेकिन लोग उसका दुरुपयोग करने लगते है.
पैसा सरकार है, वसूली के लिए बैंक कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई निश्चित करेगी. श्री सिंह ने हठी बकायेदारों से अपील किया है कि बॉडी वारंट जारी होने से पहले लोन की राशि जमा करे, ताकि गिरफ्तारी से बच सकते है.