Advertisement
विशाल की हत्या में भी शामिल था कुलदीप
चैनपुर(पलामू) : बुढीबीर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के पूर्व उम्मीदवार ध्रुव साव पर गोली चालन की घटना पूर्व रंजिश का प्रतिफल है. गोली चालन की घटना में शामिल खरकटी गांव का कुलदीप चौधरी का अापराधिक इतिहास रहा है. वह इलाके के सक्रिय नक्सली रहे गिरिवर चौधरी का भतीजा है. गिरिवर चौधरी की हत्या […]
चैनपुर(पलामू) : बुढीबीर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के पूर्व उम्मीदवार ध्रुव साव पर गोली चालन की घटना पूर्व रंजिश का प्रतिफल है. गोली चालन की घटना में शामिल खरकटी गांव का कुलदीप चौधरी का अापराधिक इतिहास रहा है. वह इलाके के सक्रिय नक्सली रहे गिरिवर चौधरी का भतीजा है. गिरिवर चौधरी की हत्या के बाद कुलदीप कमजोर हो गया था. इसलिए वह इलाके में अपने वर्चस्व को स्थापित करने के लिए ध्रुव साव को निशाना बनाया था.
यद्यपि इस घटना में ध्रुव साव बच गया है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. मालूम हो कि सोमवार की शाम योजना बनाओ अभियान से लौटने के क्रम में कुलदीप चौधरी ने इटको पहाड़ के पास ध्रुव साव को गोली मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि ध्रुव साव के पुत्र विशाल साव की हत्या वर्ष 2010 में हुई थी. उसकी हत्या में गिरिवर चौधरी व कुलदीप चौधरी शामिल थे.
इसकी प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. चैनपुर थाना प्रभारी रामअनुप महतो का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. प्रारंभिक छानबीन में यह स्पष्ट है कि गोली चालन की घटना रंजिश का ही प्रतिफल है. दोनों के बीच पूर्व से ही दुश्मनी चल रही है. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement