मेदिनीनगर : मुंदरिया-बसौरा के बीच जीप पलटने से उस पर सवार 10 लोग घायल हो गये. इस घटना में मामूली रूप से जख्मी आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से छोड़ दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सिक्की कला के विजय सिंह के घर से गुड़ियादामर के रविंद्र सिंह के घर लोग तिलक चढ़ाने जा रहे थे, इसी बीच तेज गति से जा रही जीप सड़क पार कर रही भैंस से टकरा गयी.
भैंस की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद चालक मिथिलेश दुबे फरार है. गंभीर रूप से घायल जिन दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, उनमें 60 वर्षीय सीताराम मांझी व 22 वर्षीय विनोद सिंह शामिल है.