मेदिनीनगर : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 129 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान ने समारोह का आयोजन किया. संस्थान के सदस्यों व संत माइक ल स्कूल ने शोभायात्र निकाली.
जेलहाता स्थित संत माइकल उच्च विद्यालय से निकली शोभायात्र शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए छहमुहान पहुंचा. वहां स्थापित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. संस्थान के अध्यक्ष विपिनबिहारी लाल ने डॉ प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
कहा कि उनका जीवन सादा व विचार उच्च था. उन्होंने सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए देश के सामने एक उदाहरण पेश किया. आज के नेताओं को उनके व्यक्तित्व व आदर्श से सीख लेने की जरूरत है.
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक दीपक श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार, संस्थान के सचिव नवीनचंद्र कुमार, गोपाल कुमार सिन्हा, अभय वर्मा, सूर्यनेश्वर प्रसाद, नवल सहाय, मुकेशचंद्र वर्मा, विनीत कुमार, कृष्णकांत श्रीवास्तव, रूपेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.