Advertisement
चैनपुर व शाहपुर टाउन प्रोजेक्ट में शामिल
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद से सटे वैसे गांव जिनका जुड़ाव सीधे शहर से है, उन इलाकों में नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसके तहत सेनसस (प्रोजेक्ट) टाउन के रूप में जिन इलाकों का चयन किया गया है, उसमें चैनपुर, शाहपुर, सुदना, बारालोटा, रेडमा का नाम शामिल है. […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद से सटे वैसे गांव जिनका जुड़ाव सीधे शहर से है, उन इलाकों में नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसके तहत सेनसस (प्रोजेक्ट) टाउन के रूप में जिन इलाकों का चयन किया गया है, उसमें चैनपुर, शाहपुर, सुदना, बारालोटा, रेडमा का नाम शामिल है.
टाउन प्लान के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उससे पहले इलाके का सर्वे कराया गया है. सर्वे में यह पाया गया है कि मेदिनीनगर नगर पर्षद में आसपास के इलाकों का दबाव अधिक है. शहरीय सुविधा प्राप्त करने के लिए लोग मेदिनीनगर पर ही आश्रित हैं, इसलिए जो इलाके सेनसस टाउन के रूप में चयनित किये गये हैं, वहां शहर जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, इसे लेकर टाउन प्लान तैयार किया गया है.
मंगलवार को मेदिनीनगर नगर पर्षद कार्यालय में एक बैठक आहूत की गयी, जिसमें टाउन प्लान पर विस्तार से चर्चा की गयी. मार्श प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सविर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के टाउन प्लानर नीरब माकवाना व प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोणब कुमार दता ने इस पर विस्तार से चर्चा किया. बैठक में नगर पर्षद उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी एके भारती, वार्ड पार्षद जीतेंद्र सिंह, धीरज राज प्रसाद, हेमंत तिवारी, राजकुमार गुप्ता, कविता पांडेय, कविता देवी, हिरामणि तिर्की, किरण देवी, किरण अग्रवाल, बेबी खातुन, अंजना देवी, कामेश्वर प्रसाद, कमर यास्मीन, नइमा बीबी आदि मौजूद थे.
क्या है टाउन प्लान
टाउन प्लान के तहत शहर के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है, साथ ही शहर का विस्तारीकरण भी करना है. क्योंकि आमतौर पर यह देखा जा रहा है कि पूर्व के जो शहर हैं, उसके विस्तार नहीं होने के कारण कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है. पानी, बिजली, यातायात आदि समस्या उत्पन्न हो रही है.
इसे लेकर राज्य सरकार ने टाउन प्लान का जो सर्वे कराया है, उसके मुताबिक शहर से जो सटे इलाके हैं, उसे शहर के तर्ज पर ही सुविधा उपलब्ध कराना है और विकास भी करना है, ताकि शहर पर दबाव कम हो सके और इलाके को एक नया स्वरूप भी मिले.
चयनित गांवों में मिलेगी बुनियादी सुविधा
टाउन प्लान के प्रोजेक्ट में मेदिनीनगर व चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 38 गांवों को शामिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके तहत जो कार्ययोजना तैयार की गयी है, उसके मुताबिक इन गांवों के लोग जिन सुविधा के लिए शहर पर आश्रित हैं, उन्हें वह सुविधा गांव में ही उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें उस सुविधा प्राप्त करने के लिए शहर न आना पडे.
सर्वे के दौरान यह प्रस्ताव तैयार किया गया है कि उन गांवों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जरूरत के अनुसार कौन सी सुविधा कहां पर उपलब्ध करायी जा सकती है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी,यातायात जैसी बुनियादी सुविधा के लिए प्लान तैयार किया गया है.
38 गांव जो टाउन प्लान में है शामिल
जिन 38 गांवों को टाउन प्लान में शामिल करने के लिए चिह्नित किया गया हैं, उसमें मेदिनीनगर प्रखंड के सुआ,गोरहो, निमियां, बजराहा, सिंगरा खुर्द, सिंगरा कला, टिकुलिया, बैरिया, जोंड, खनवा, बढकागांव, रजवाडीह, जमुने, पोखराहा कला, पोखराहा खुर्द, चियांकी, चैनपुर प्रखंड के चेडाबार, अयोध्या कोल्हुआ, बंजारी, चकहर भोंगा, नेउरा, गरदा, बंदुआ, झरीवा, पनेरीबांध, कल्याणपुर, गुरहा, हरभोंगा, निमियां, हंसा, भडगांवा, पिंडरा, कंकारी, हसगडा, बसरिया कला, रांकी, डुमरी, लादी का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement