पाटन (पलामू) : पाटन प्रखंड के काला पहाड़-लोइंगा पथ का निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. सड़क का निर्माण विशेष प्रमंडल द्वारा एक करोड़, 50 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है.
घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने का आरोप ग्रामीण लक्ष्मण राम, फगुनी राम,युगेश राम, रवि कुमार सहित कई लोगों ने लगाया है.
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में अलकतरा की मात्र काफी कम है, र्छी की क्वालिटी घटिया है. कालीकरण करने के कुछ ही समय के बाद वह उखड़ जा रहा है. आगे सड़क निर्माण हो रहा है, पीछे सड़क उखड़ती जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि सुधार के लिए कई बार संवेदक व मुंशी को कहा गया, लेकिन सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. सड़क निर्माण काफी इंतजार के बाद किया जा रहा है. घटिया निर्माण को देख कर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. पलामू उपायुक्त से ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.