Advertisement
जिला क्रॉस कंट्री दौड़ 19 को
मेदिनीनगर : पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें जिलास्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि यह दौड़ जीएलए कॉलेज के मैदान में 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगा. दौड़ में बालक वर्ग के लिए 14 से 16 वर्ष के उम्र के लिए दो […]
मेदिनीनगर : पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें जिलास्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि यह दौड़ जीएलए कॉलेज के मैदान में 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगा.
दौड़ में बालक वर्ग के लिए 14 से 16 वर्ष के उम्र के लिए दो किलोमीटर,16 से 18 वर्ष के लिए छह किलोमीटर, 18-20 वर्ष उम्र के लिए आठ किलोमीटर, पुरुष वर्ग के लिए 12 किलोमीटर निर्धारित है. बालिका वर्ग में 14-16 वर्ष तक के लिए दो किलोमीटर,16 से 18 वर्ष के लिए चार किलोमीटर,18-20 वर्ष तक के लिए छह किलोमीटर व महिला वर्ग के लिए आठ किलोमीटर निर्धारित किया गया है.
इस दौड़ में पलामू जिला के किसी भी संस्थान के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं. चयनित टीम 21 दिसंबर से जामताड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी ब्राह्मण उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कमलानंद दुबे से संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement