27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजत पदक विजेता तन्वी को सम्मान

मेदिनीनगर : शहीद भगत सिंह शहादत समारोह समिति ने मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाली रजत पदक विजेता तन्वी चौबे को सम्मानित किया. सोमवार को जेलहाता के शैल निकेतन में समारोह का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ला ने तन्वी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा […]

मेदिनीनगर : शहीद भगत सिंह शहादत समारोह समिति ने मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाली रजत पदक विजेता तन्वी चौबे को सम्मानित किया. सोमवार को जेलहाता के शैल निकेतन में समारोह का आयोजन किया गया.

समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ला ने तन्वी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने कहा कि पलामू में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए अवसर प्रदान करने की. तन्वी ने रजत पदक हासिल कर पलामू का नाम रोशन किया है. मालूम हो कि तन्वी चौबे विश्रमपुर थाना क्षेत्र के केतात निवासी हृदयनाथ चौबे की पुत्री है.

वह रेहला स्थित सनातन विद्या निकेतन में नवम की छात्र है. धनबाद के इंडोर स्टेडियम में 21 से 24 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में विश्व के 15 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. तन्वी अंडर-41 केजी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी. इस प्रतियोगिता में उसने बेहतर प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया.

समारोह में आलोक वर्मा, शैलेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश भसीन, उपेंद्र मिश्र, गौतम दा, सुरेश सिंह, महेश तिवारी, प्रसेन्नजीत दासगुप्ता, विपिन सिन्हा, संतोष मखडिया, संतोष चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें