12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अडाणी लगायेगा साहेबगंज में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट

अडाणी लगायेगा साहेबगंज में 1600 मेगावाट का पावर प्लांटबांग्लादेश को आपूर्ति की जायेगी बिजलीपीएम मोदी ने बांग्लादेश सरकार को बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया है15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगाछह हजार लोगों को मिलेगा रोजगारपहली बार साहेबगंज में कोई बड़ा उद्योग लगेगापावर प्लांट के लिए सरकार के साथ एमओयू शीघ्र400 मेगावाट बिजली मिल सकती […]

अडाणी लगायेगा साहेबगंज में 1600 मेगावाट का पावर प्लांटबांग्लादेश को आपूर्ति की जायेगी बिजलीपीएम मोदी ने बांग्लादेश सरकार को बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया है15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगाछह हजार लोगों को मिलेगा रोजगारपहली बार साहेबगंज में कोई बड़ा उद्योग लगेगापावर प्लांट के लिए सरकार के साथ एमओयू शीघ्र400 मेगावाट बिजली मिल सकती है झारखंड कोसुनील चौधरी, रांची अडाणी ग्रुप साहेबगंज में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव उद्योग व ऊर्जा विभाग को दिया गया है. आठ सौ मेगावाट की दो यूनिट की स्थापना की जायेगी. पावर प्लांट के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. छह हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. अडाणी ग्रुप ने एमओयू के लिए प्रस्ताव दिया है. बताया गया कि हाइपावर कमेटी से मंजूरी मिलते ही अडाणी के साथ पावर प्लांट के लिए एमओयू किया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि पावर प्लांट से उत्पादित कुल बिजली का 25 फीसदी यानी 400 मेगावाट यदि झारखंड सरकार लेना चाहेगी, तो झारखंड को दिया जायेगा. अन्यथा सारी बिजली बांग्लादेश को आपूर्ति की जायेगी. गौरतलब है कि जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बांग्लादेश के दौरे पर गये थे, तब उन्होंने बांग्लादेश की बिजली जरूरतों को पूरा करने का वादा किया था. अभी एनटीपीसी द्वारा बांग्लादेश में बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है. पीएम मोदी ने अडाणी ग्रुप को इसके लिए आगे आने का सुझाव दिया था. सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की सोच है कि यदि बांग्लादेश को भारत से बिजली न दी जाये, तो उसका झुकाव फिर चीन की तरफ होगा. यही वजह है कि भारत सरकार बांग्लादेश को बिजली देना चाहती है, ताकि उसकी निर्भरता भारत पर रहे और चीन की ओर झुकाव न हो. गंगा से पानी की जरूरत पूरी होगी विभागीय सूत्रों ने बताया कि अडाणी ग्रुप ने साहेबगंज का चयन इसलिए किया है कि वहां गंगा नदी है, जिससे थर्मल पावर प्लांट के लिए पानी की जरूरत पूरी हो जायेगी. अन्य स्थानों पर प्लांट लगाने में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. साहेबगंज में कोई बड़ा उद्योग भी नहीं है. कंपनी के लोग मानते हैं कि एक बड़ा पावर प्लांट लगाने के लिए वहां के लोग आसानी से जमीन दे देंगे. अडाणी को अावंटित जीतपुर कोल ब्लॉक भी कुछ ही दूरी पर स्थित है. इससे कोयले की ढुलाई में भी कंपनी को आसानी होगी. अडाणी झारखंड में 50 हजार करोड़ के निवेश का दे चुका है प्रस्तावअडाणी ग्रुप द्वारा इसके पूर्व झारखंड में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए उद्योग विभाग के साथ एमओयू किया जा चुका है. यानी अडाणी अब झारखंड में कुल 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. पूर्व के एमओयू के तहत चार हजार मेगावाट के पावर प्लांट, एक खाद कारखाना व प्राकृतिक गैस का प्लांट लगाया जाना है. खाद कारखाना के लिए अडाणी ग्रुप ने सिंदरी की निविदा में हिस्सा भी लिया है. अभी केंद्र सरकार ने निविदा फाइनल नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें