21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गोली मार कर हत्या

भाकपा माओवादियों ने ली जिम्मेवारी हरिहरगंज (पलामू) : भाकपा माओवादियों ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरैया में भारतीय स्टेट बैंक के समीप उग्रवादी संगठन टीएसपीसी समर्थक बता कर एक युवक की हत्या कर दी. घटना शनिवार अहले सुबह 3.40 बजे की है. घटनास्थल से एक परचा मिला है, जिसमें घटना की जिम्मेवारी माओवादियों ने ली […]

भाकपा माओवादियों ने ली जिम्मेवारी

हरिहरगंज (पलामू) : भाकपा माओवादियों ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरैया में भारतीय स्टेट बैंक के समीप उग्रवादी संगठन टीएसपीसी समर्थक बता कर एक युवक की हत्या कर दी. घटना शनिवार अहले सुबह 3.40 बजे की है. घटनास्थल से एक परचा मिला है, जिसमें घटना की जिम्मेवारी माओवादियों ने ली है.

जानकारी के अनुसार 40 की संख्या में भाकपा माओवादी बिहार के टंडवा थाना के बिहारीबिगहा गांव पहुंचे. राजन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनु सिंह को अपने कब्जे में ले लिया. घरवालों ने जब इसका विरोध किया, तो माओवादियों द्वारा यह बताया गया कि पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया जायेगा.

अनु सिंह को लेकर माओवादी हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरैया गांव पहुंचे, जहां कनपटी पर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज अनु सिंह के परिजनों व ग्रामीणों ने भी सुनी. घटनास्थल से मृतक के गांव की दूरी चार किलोमीटर है, जबकि टंडवा थाना की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. वहीं परचा में लिखा गया था कि इस हत्या से बीर शहीद बालेश्वर उर्फ विजय का बदला लिया गया है. यह एक झांकी है, इससे भी भयंकर परिणाम टीएसपीसी को भुगतना होगा. मालूम हो कि गत 13 नवंबर को एकौनी गांव में माओवादियों ने मनीष यादव नामक युवक की हत्या कर दी थी. पिछले 10 दिनों के दौरान हुई इस तरह की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें