पाक के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जा सकते हैं आमिर : सूत्र कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को पुष्टि की कि कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जनवरी में पाकिस्तानी टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने साफ तौर पर कहा था कि यदि भारत के खिलाफ सीरीज होती है, तो उसमें आमिर के खेलने की कोई संभावना नहीं है. खान ने कहा : भारत के खिलाफ प्रस्तावित सीरीज के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा. अभी उससे कई मसलों पर बात करनी है, जिसके बाद ही उसकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकेगी. यह पूछने पर कि क्या वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं, खान ने कहा कि उस सीरीज के लिए उसके नाम पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा : वह उस दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि पीसीबी अपने सीनियर खिलाड़ियों मिसबाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज के भी संपर्क में है, जो आमिर के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. उन्होंने कहा : हम उसके बर्ताव के बारे में उनका फीडबैक ले रहे हैं, लेकिन उसकी वापसी के बारे में फैसला उस फीडबैक पर निर्भर नहीं होगा.
पाक के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जा सकते हैं आमिर : सूत्र
पाक के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जा सकते हैं आमिर : सूत्र कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को पुष्टि की कि कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जनवरी में पाकिस्तानी टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने साफ तौर पर कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement