प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे युवककैप्सन…प्रमाण पत्र के साथ युवक.गारू. पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के डीएफअो महालिंगम के निर्देशानुसार गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के तत्वावधान में 40 ग्रामीण युवकों को रांची स्थित रामकृष्ण मिशन के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में मधुमक्खी पालन एवं शहद प्रसंस्करण हेतु सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में माड़ोमार, हेनार, सुरकुमी, हेसवा गांव के बेरोजगार युवक शामिल थे. इन्हें मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने के दौरान बरती जानेवाली सावधानी व मधुमक्खी पालन की विधि बतायी गयी. प्रशिक्षित युवकों ने बताया कि मधुमक्खी को बिना नुकसान पहुंचाये व बिना सुरक्षा किट के कैसे शहद निकाला जाये, इस पर विशेष रूप से बताया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी वन क्षेत्र के माड़ोमार, सुरकुमी, हेनार गांव में बहुतायत मात्रा में शहद पाया जाता है. इसके मद्देनजर ग्रामीण युवकों को प्रशिक्षित किया गया है. वे इसे आय का साधन बना कर जीवकोपार्जन कर सकेंगे. चूंकि उक्त गावों में ग्रामीण जंगल क्षेत्र में रहते हैं. जहां रोजगार के अभाव में वन्य उत्पादों पर निर्भर रहते हैं. परिणामस्वरूप वन व वन्य जीवों को क्षति पहुुंचाते हैं. इसे देखते हुए डीएफअो ने मधुमक्खी पालन व शहद प्रसंस्करण से युवाअों को जोड़ने व रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया है.
BREAKING NEWS
प्रशक्षिण प्राप्त कर लौटे युवक
प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे युवककैप्सन…प्रमाण पत्र के साथ युवक.गारू. पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के डीएफअो महालिंगम के निर्देशानुसार गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के तत्वावधान में 40 ग्रामीण युवकों को रांची स्थित रामकृष्ण मिशन के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में मधुमक्खी पालन एवं शहद प्रसंस्करण हेतु सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में माड़ोमार, हेनार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement