उम्मीदवारों ने नारियल पानी पीकर तोड़ा अनशन (तसवीर ट्रैक पर है) रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा जारी पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट उम्मीदवारों ने 14वें दिन अपना अनशन तोड़ दिया. भारतीय सुराज दल के अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ ने अनशन पर बैठे उम्मीदवारों को नारियल पानी पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. मौके पर विधायक अमित महतो भी उपस्थित थे. झारखंड हाइकोर्ट द्वारा रिजल्ट से संबंधित मामले पर पीआइएल स्वीकार कर लिये जाने व अगली सुनवाई की तिथि छह जनवरी निर्धारित किये जाने के फैसले के बाद उम्मीदवारों ने अपना अनशन तोड़ दिया. उम्मीदवारों का कहना था कि आयोग ने पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी कर 618 उम्मीदवारों का रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया है, जो नियम विरुद्ध है. उम्मीदवारों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मोमबत्ती जुलूूस और ईमानदारी शव यात्रा भी निकाले. अनशन समाप्त करने के बाद उम्मीदवारों द्वारा कमेटी का गठन किया गया, जो इस आंदोलन को न केवल जेपीएससी के विरुद्ध, बल्कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन खड़ा करने का काम करेगी. श्री सिद्धार्थ ने इस अवसर पर भ्रष्टाचार के बड़े मामलों में हस्तक्षेप के लिए एक जनहित याचिका कोषांग गठित करने की घोषणा की, जिसका अध्यक्ष उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता कृष्णा पांडेय को बनाया गया है.
उम्मीदवारों ने नारियल पानी पीकर तोड़ा अनशन (तसवीर ट्रैक पर है)
उम्मीदवारों ने नारियल पानी पीकर तोड़ा अनशन (तसवीर ट्रैक पर है) रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा जारी पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट उम्मीदवारों ने 14वें दिन अपना अनशन तोड़ दिया. भारतीय सुराज दल के अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ ने अनशन पर बैठे उम्मीदवारों को नारियल पानी पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement