मेदिनीनगर : राजद नेता ज्ञानचंद पांडेय के पोता अभिनव पांडेय का अपहरण हो गया है. शुक्रवार की दोपहर में वह घर से निकला था. शाम 4.30 बजे श्री पांडेय के मोबाइल पर मैसेज आया कि पोते का अपहरण हो गया है. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चला.
शनिवार को शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, अभिनव पांडेय घर का मरम्मत कार्य करा रहा था. दोपहर में उसने अंकित के मोबाइल पर मैसेज किया था कि वह पप्पू के साथ है.
उसके बाद 4.30 बजे यह बताया गया कि उसका अपहरण हो गया है. इस बीच राजद नेता के पोता के अपहरण पर राजनीतिक दल के लोगों ने चिंता जतायी है. जानकारी मिलने के बाद चतरा सांसद इंदर सिंह नामधारी, नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह थाना पहुंचे. परिजनों से भी बात की.
पप्पू पांडेय का हाथ बताया जा रहा है : एसपी
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है. यह देखा जा रहा है कि अभिनव स्वेच्छा ने उनलोगों के साथ गया है या फिर कोई बलपूर्वक उसे ले गया है.
अपहरण के पीछे पप्पू पांडेय व उसके सहयोगियों का हाथ बताया जा रहा है, इनलोगों के साथ अभिनव हमेशा उठता-बैठता था. जेल में ही अभिनव की पप्पू से दोस्ती हुई थी. इसका प्रमाण भी पुलिस के पास है. इसलिए पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन करने में जुटी है.