11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाली व समृद्धि लायेंगे : विजय रविदास

हरियाली व समृद्धि लायेंगे : विजय रविदासविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान वे लालगढ़, तोलरा, पंजरी, गुरहा, मुरमा, मल्लाह टोली सहित दर्जनों गांवों में जाकर ग्रामीणों से क्षेत्र के पूर्ण विकास हेतु समर्थन मांगा. विजय रविदास ने कहा कि- क्षेत्र में हरियाली व […]

हरियाली व समृद्धि लायेंगे : विजय रविदासविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान वे लालगढ़, तोलरा, पंजरी, गुरहा, मुरमा, मल्लाह टोली सहित दर्जनों गांवों में जाकर ग्रामीणों से क्षेत्र के पूर्ण विकास हेतु समर्थन मांगा. विजय रविदास ने कहा कि- क्षेत्र में हरियाली व समृद्धि लाना मेरी प्राथमिकता होगी. बगैर किसी भेदभाव के विकास योजनाएं धरातल पर लायी जायेंगी. विकास योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. किसी की भी उपेक्षा नहीं होगी. सबको समान मान–सम्मान दिया जायेगा. प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए अंतिम ताकत झोंक दूंगा. श्री रविदास ने कहा कि जनता ने अगर मौका दिया, तो सारे वादे पूरे करके दिखाऊंगा. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ प्रवीण सिंह, भीम पांडेय, अरविंद पांडेय, भुंडुल सिंह, इस्लाम अंसारी, युनूस खान, कॉलेज खान, उपेंद्र चंद्रवंशी, संतोष पांडेय सहित कई लोग भाामिल थे. नया सवेरा आने वाला है : विनय दुबेविश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने जनसंपर्क अभियान चलाया. सेमरी, बरीगावां, अंटरीया गांवों में जाकर लोगों से समर्थन मांगा. श्री दुबे ने ग्रामीणों से अपने चुनाव चिन्ह अंगुर छाप पर मोहर लगाने की अपिल की. विनय दुबे ने कहा कि परिवर्तन की जरूरत है. जब पंचायत के नेतृत्वकर्ता का परिवर्तन होगा, तभी पूर्ण विकास संभव है. जनता का मिजाज भी परिवर्तन पर अड़ा हुआ है. परिवर्तन पंचायतवासियों के लिए बेहतरी का संदेश लायेगा. पंचायत में जल्द ही नया सवेरा आने वाला है. जनसंपर्क अभियान में विनय दुबे के साथ युवा भाजपा नेता ऋशिकेश दुबे, विक्की दुबे, शिव पासवान, नितिश दुबे सहित कई लोग शामिल थे. छलने वालों को सबक सिखायेगी जनता : संजय सिंहविश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनीतिज्ञ संजय सिंह ने जनसंपर्क चलाया. श्री सिंह ग्रामीणों से मिल कर वोट की अपील की. संजय सिंह ने कहा कि -अन्य लोगों की तरह मैं झूठे वादों में विश्वास नहीं करता. मैं विकास कार्य में विश्वास करता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से लोगों को छला गया है. छलने वालों को जनता इस बार सबक सिखायेगी. श्री सिंह ने कहा कि अगर मौका मिला, तो पंचायत को समृद्ध व खुशहाल बनाऊंगा. पलामू प्रमंडल की पंजरी कला पंचायत को विकास के मामले में अव्वल बनाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें