10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5…दूसरे चरण में मतदाताओं का दिखा उत्साह

5…दूसरे चरण में मतदाताओं का दिखा उत्साह दोपहर तक पड़ गये थे 50 प्रतिशत मत28जीडब्ल्यूपीएच22-नियंत्रण कक्ष से मतदान पर नजर रखते अधिकारीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक बार फिर मतदाताओं का उत्साह नजर आया. दूसरे चरण में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतारें मतदान करने को लेकर लग गयी थी. मतदाताओं ने पूरे […]

5…दूसरे चरण में मतदाताओं का दिखा उत्साह दोपहर तक पड़ गये थे 50 प्रतिशत मत28जीडब्ल्यूपीएच22-नियंत्रण कक्ष से मतदान पर नजर रखते अधिकारीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक बार फिर मतदाताओं का उत्साह नजर आया. दूसरे चरण में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतारें मतदान करने को लेकर लग गयी थी. मतदाताओं ने पूरे उत्साह व जोश के साथ मतों का प्रयोग किया. आलम यह था कि निर्धारित तीन बजे तक के समय के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई थी. दोपहर 12 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मत पड़ गये थे. मतों का प्रतिशत दर्ज करने के लिए समाहरणालय गढ़वा में अलग-अलग छह टेबल बनाये गये थे. जहां प्रतिनियुक्तकर्मियों ने प्रत्येक दो-दो घंटे पर मतों का प्रतिशत दर्ज किया. मतदान के प्रतिशत व नियंत्रण कक्ष के फोन पर आ रही सूचना को दर्ज करने व समस्याओं के सामाधान पर अधिकारियों की पैनी नजर थी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, मीडिया कोषांग प्रभारी डीएन सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम आदि मतदान की अंतिम सूचना आने तक नियंत्रण कक्ष में बैठे रहे. उन्होंने रिपोर्ट को एकत्र कर उसे राज्य निर्वाचन आयोग तक पहुंचाया.सुबह से ही लगी थी कतारें मतदान को लेकर सुबह से ही कतारें लगनी शुरू हो गयी थी. दर्ज आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे भवनाथपुर में आठ प्रतिशत, केतार में 11 प्रतिशत, खरौंधी में 12 प्रतिशत, नगरउंटारी में छह प्रतिशत, सगमा में नौ प्रतिशत तथा धुरकी में 17 प्रतिशत मत पड़ चुके थे. जबकि पूर्वाह्ण 11 बजे दर्ज आंकड़े के अनुसार भवनाथपुर में 42 प्रतिशत, खरौंधी में 26 प्रतिशत, नगरउंटारी में 37.5 प्रतिशत,केतार में 35 प्रतिशत, सगमा में 22 प्रतिशत तथा धुरकी में 45 प्रतिशत मतदान हो चुके थे. दोपहर एक बजे खरौंधी में 57प्रतिशत, भवनाथपुर में 57 प्रतिशत, नगरउंटारी में 64 प्रतिशत, सगमा में 54 प्रतिशत, धुरकी में 66 प्रतिशत तथा केतार में 65 प्रतिशत मतदान हुये थे. अपराह्ण एक बजे तक पूरे क्षेत्र में 61 प्रतिशत मतदान हो गये थे. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों ने प्रमुख भूमिका निभायी. वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों ने घरों से मतदाताओं को निकालकर बूथों तक लाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अपराह्ण तीन बजे मिली अंतिम रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में 71 प्रतिशत तक मतदान हो गये थे. यद्यपि अधिकारियों का कहना है कि इसमें एक से दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी और हो सकती है. पहले चरण में सभी पदों को मिलाकर 2929 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें