13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली इलाकों में आज वोट

नक्सली इलाकों में आज वोट पंचायत चुनाव़ दूसरा चरण जिले : 23प्रखंड : 74मतदान केंद्र : 15419मतदाता : 4918761कुल 40, 353 प्रत्याशी वार्ड सदस्य : 23930मुखिया : 8435पंस सदस्य : 6810जिप सदस्य : 1178 गड़बड़ी होने पर करें शिकायतचुनाव आयोग ने कंट्रोल रूम के नंबर 9234301470 जारी किया है. सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम – […]

नक्सली इलाकों में आज वोट पंचायत चुनाव़ दूसरा चरण जिले : 23प्रखंड : 74मतदान केंद्र : 15419मतदाता : 4918761कुल 40, 353 प्रत्याशी वार्ड सदस्य : 23930मुखिया : 8435पंस सदस्य : 6810जिप सदस्य : 1178 गड़बड़ी होने पर करें शिकायतचुनाव आयोग ने कंट्रोल रूम के नंबर 9234301470 जारी किया है. सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम – रांची, गढ़वा, हजारीबाग व गुमला में एक-एक हेलीकॉप्टर तैनात़ जरूरत पर होगा इस्तेमाल – 55 हजार फोर्स तैनातसीआरपीएफ 153 कंपनीआरपीएफ 04 कंपनीजैप की ईक्को कंपनी 72 कंपनीझारखंड जगुआर 25 असाल्ट ग्रूपजिला बल करीब 19000 जवानहोमगार्ड करीब 10000 जवानअगर न हो मतदाता पहचान पत्रआधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंकों व डाकघर की ओर से जारी किया गया फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग फोटोयुक्त पहचान पत्र, शारीरिक विकलांगता फोटोयुक्त प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र अनुज्ञप्ति, मनरेगा के अधीन जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड, फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज, पेंशन दस्तावेज, राशन कार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड या फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र में से कोई भी एक चीज लेकर अपनी पहचान करा वोट डाल सकते हैं.कहां-कहां मतदान रांची : ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम, सिल्लीसिमडेगा : बोलबा, ठेठईटांगर, जलडेगा व बांसजोरगढ़वा : खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, नगरउंटारी, सगमा, धुरकी.पलामू : नवडीहा बाजार, छतरपुर, नावाबाजार, पड़वा, पाटनलातेहार : बरवाडीह, मनिकाचतरा : सिमरिया व टंडवाहजारीबाग : चौपारण, बरही, बरकट्ठा व चलकुशाकोडरमा : कोडरमा, चंदवारा व जयनगररामगढ़ : पतरातू, रामगढ़गुमला : भरनो, बसिया व कामडाराखूंटी : तोरपा, मुरहूगिरिडीह : गावां, तिसरी, देवरी व बेंगाबाददेवघर : सारवां, सोनाराय ठांडी, मधुपुर व करौंगोड्डा : महगामा, बसंत राय, पत्थर गामासाहेबगंज : बरहेट, तालझारी व उधवापाकुड़ : हिरणपुर व महेशपुरदुमका : दुमका, मसलिया व रानेश्वरजामताड़ा : जामताड़ा, नाला कुंडहितधनबाद : बाघमारा व धनबादबोकारो : बेरमो, कसमार, जरीडीहपश्चिमी सिंहभूम : टोंटो, हाट गम्हरिया, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व मझगांवसरायकेला खरसावां : गम्हरिया व राजनगरपूर्वी सिंहभूम : धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ावरीय संवाददातारांची : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को लोहरदगा छोड़ कर 23 जिलों के 74 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे़ मतदान सुबह सात से दिन के तीन बजे तक होगा़ 1269 ग्राम पंचायतों में हो रहे चुनाव में कुल 40, 353 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में 15419 वार्ड सदस्य, 1269 मुखिया, 1536 पंचायत समिति सदस्य और 159 जिला परिषद सदस्य चुने जायेंगे़ सारी तैयारी पूरी राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया, मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जिलों में पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर ली गयी है. पोलिंग पार्टियां कलस्टर और बूथों पर पहुंच गयी है. इस चरण में भी अधिकतर इलाके नक्सल प्रभावित हैं. इस कारण बूथों के आस-पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवान व्यवस्था बनाने में जुटे हैं. निर्वाचन आयोग ने दिन के तीन बजे तक मतदान के लिए कतार में लगे लोगों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें