तोलरा को आदर्श पंचायत बनायेंगे : मीनू देवी विश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर प्रखंड प्रमुख अपने गृह पंचायत तोलरा से मुखिया पद का चुनाव लड़ रही है. आज उन्होंने पंचायत के कई गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत वे ग्रामीणों से मिलीं व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मीनू देवी ने कहा कि तोलरा को आदर्श पंचायत बनाना मेरा पहला लक्ष्य है. इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनता से समर्थन मांग रही हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि विकास के मुद्दे पर जनता पूरा समर्थन देगी. अगर जनता ने मुझे मौका दिया, तो न्याय के साथ विकास करके दिखाऊंगी. शिक्षित हाथों में होना चाहिए नेतृत्व : पूजा पांडेयविश्रामपुर(पलामू). केतात कला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रही पूजा पांडेय ने पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के दौरान वे लोगों से मिलकर विकास के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. पूजा पांडेय ने कहा कि पंचायत का नेतृत्व शिक्षित हाथों में होना चाहिए. शिक्षित लोगों के पास विकास का एक विजन होता है. और जिसके पास विजन होता है वहीं पूर्ण विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि केतात पंचायत को पूर्ण साक्षर करना प्राथमिकता होगी. न्याय के साथ विकास होगा. विकास में सबों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी.गरीबों की आवाज बुलंद करना है : संजय सिंहविश्रामपुर(पलामू). पंजरीकला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनीतिज्ञ संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के तहत आज वे पंजरीकला, नवगाढ़ा, बरीगांवा व सेमरी गांव गये. श्री सिंह ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू होकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. संजय सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल से गरीबों व असहायों का आवाज बंद करा दिया गया था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मैं गरीबों की आवाज को बुलंद करूंगा.बुनियादी सुविधाएं कराऊंगा बहाल : विनय दुबेविश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत श्री दुबे बरीगावां, सेमरी, अमवा, अटरीया आदि गांवों में जाकर लोगों से मिले. उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विनय दुबे ने कहा कि पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. बुनियादी सुविधाओं को बहाल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर पंचायत में पिछले पांच साल से लूटतंत्र का राज कायम है. इस राज को खत्म कर जनता का राज लाना होगा. तभी जाकर पंचायत का पूर्ण विकास संभव है. जनसंपर्क अभियान में युवा भाजपा नेता ऋषिकेश दुबे, भाौकत अंसारी, विक्की दुबे, रामाषीश दुबे, विनय दुबे, सुदामा पासवान, बबलु साव, ब्रह्मदेव दुबे, इस्माइल अंसारी, प्रभाकर दुबे, राजा दुबे सहित कई लोग शामिल थे. जमात व विकास की बात करता हूं : विजय रविदासविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनेता विजय कुमार रविदास नें जनसंपर्क अभियान को आज से और तेज कर दिया. श्री रविदास ने जनसंपर्क अभियान के तहत आज मुरमा, भांखा, कधवन, गुरी, पिपरा, जरका, सेवरा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विजय रविदास ने कहा कि मैं जात की बात नहीं करता, बल्कि जमात व विकास की बात करता हूं. क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का सपना लेकर चुनावी समर में उतरा हूं. श्री रविदास ने कहा कि बिश्रामपुर प्रखंड के हर गांव में बिजली व हर खेतों में पानी पहुंचाया जायेगा. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ युनुश खान, बुटन खान, प्रवीण सिंह, अशोक राम, अरविंद पांडेय, भीम पांडेय, भुण्डुल सिंह, लखन राम सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
तोलरा को आदर्श पंचायत बनायेंगे : मीनू देवी
तोलरा को आदर्श पंचायत बनायेंगे : मीनू देवी विश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर प्रखंड प्रमुख अपने गृह पंचायत तोलरा से मुखिया पद का चुनाव लड़ रही है. आज उन्होंने पंचायत के कई गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत वे ग्रामीणों से मिलीं व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मीनू देवी ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement