14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल कई ट्रेन रद्द, कई के मार्ग बदले

कल कई ट्रेन रद्द, कई के मार्ग बदले रांची. तुलिन-झालदा के बीच पावर ब्लॉक कार्य होने के कारण 29 नवंबर को कई ट्रेन रद्द रहेगा. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है व कई ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के बजाय पहले ही रोक दिये जायेंगे. रद्द रहने वाली ट्रेनें 58025/58026 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर पैसेंजर53061/53062वर्दमान-हटिया-वर्दमान पैसेंजर53335/53336 धनबाद-रांची-धनबाद […]

कल कई ट्रेन रद्द, कई के मार्ग बदले रांची. तुलिन-झालदा के बीच पावर ब्लॉक कार्य होने के कारण 29 नवंबर को कई ट्रेन रद्द रहेगा. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है व कई ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के बजाय पहले ही रोक दिये जायेंगे. रद्द रहने वाली ट्रेनें 58025/58026 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर पैसेंजर53061/53062वर्दमान-हटिया-वर्दमान पैसेंजर53335/53336 धनबाद-रांची-धनबाद पैसेंजर 53337/53338 गरबेता-रांची-गरबेता पैसेंजर इन ट्रेनों को किया जायेगा डायवर्ट-22824 नयी दिल्ली-पुरी राजधानी एक्स. वाया बोकारो-पुरुलिया-चांडिल होकर आयेगी. – 13352/13351 एलेप्पी-धनबाद-एलेप्पी एक्स. वाया बोकारो-पुरुलिया-चांडिल-मुरी-राउरकेला जायेगी. – 13403 रांची-भागलपुर एक्स. वाया मुरी-चांडिल-पुरुलिया-बोकारो.- 15662 कामख्या-रांची एक्स. वाया दुर्ग-पुरुलिया-चांडिल-मुरी.- 13319 एक्स. वाया बोकारो-पुरुलिया-चांडिल-मुरी रूट से आयेगी. -13302/13320 धनबाद-रांची-वैद्यनाथ धाम एक्स. बोकारो तक आयेगी. -63597/63598 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर कोटशिला तक. -12365/12366 पटना-रांची जन शताब्दी एक्स. बोकारो तक ही आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें