प…द्वितीय चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी रवाना हुए मतदानकर्मी, कलस्टर में गुजारेंगे रातफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को पलामू में नौडीहाबाजार, छतरपुर, नावाबाजार, पड़वा व पाटन में वोट डाले जायेंगे. दूसरे चरण के चुनाव कार्य में जिन मतदानकर्मियों को लगाया गया है, उन्हें शुक्रवार को अपने-अपने कलस्टरों के लिए रवाना किया गया. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव हो, इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण में 73 पंचायत, 904 वार्ड हैं. इलाके के स्थिति को ध्यान में रखकर सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं. मतदानकर्मियों के सुरक्षा व सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. द्वितीय चरण में जिन प्रखंडों में चुनाव होना है, वहां कुल 904 मतदान केंद्र हैं. जीएलए कॉलेज परिसर से सभी मतदानकर्मियों को डीसी व एसपी की मौजूदगी में रवाना किया गया. बताया गया कि नौडीहा में मतदानकेंद्रों की संख्या 147,छतरपुर में 294, नावाबाजार में 101, पड़वा में 94 व पाटन में 268 है. बताया गया कि दूसरे चरण के चुनाव में करीब 3500 कर्मी लगाये गये हैं.दो लाख, 73 हजार, 390 मतदाता करेंगे फैसलाद्वितीय चरण में नौडीहा,छतरपुर,नावाबाजार, पडवा व पाटन में चुनाव होना है. इन प्रखंडों में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख,73 हजार,390 है. प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है. नौडीहा में 43 हजार,467, छतरपुर में 87 हजार,684, नावाबाजार में 30 हजार,413, पडवा में 30 हजार,167, पाटन में 81 हजार,659 है.मतगणना 19 दिसंबर को पलामू में चार चरणों में पंचायत चुनाव होना है. मतगणना 19 दिसंबर से शुरू होगा. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि सभी चरणों के चुनाव का मतगणना 19 को ही होगा. यह तय किया गया कि सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतों की गिनती का काम होगा. रात्रि में मतों की गिनती का कार्य नहीं होगा.
BREAKING NEWS
प…द्वितीय चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी
प…द्वितीय चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी रवाना हुए मतदानकर्मी, कलस्टर में गुजारेंगे रातफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को पलामू में नौडीहाबाजार, छतरपुर, नावाबाजार, पड़वा व पाटन में वोट डाले जायेंगे. दूसरे चरण के चुनाव कार्य में जिन मतदानकर्मियों को लगाया गया है, उन्हें शुक्रवार को अपने-अपने कलस्टरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement