11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 जिलों में कल वोटिंग

23 जिलों में कल वोटिंग – पंचायत चुनाव़ दूसरे चरण का प्रचार थमा दूसरे चरण का ब्योरा जिला® 23प्रखंड®74मतदान केंद्र®15419मतदाता ®4918761कुल 40,353 प्रत्याशी पद का नाम®संख्यावार्ड सदस्य®23930मुखिया® 8435पंचायत समिति सदस्य®6810जिला परिषद सदस्य®117867 बूथों पर हेलीकॉप्टर से भेजे जायेंगे मतदानकर्मी- चाईबासा, गिरिडीह व लातेहार के बूथों पर हेलीकॉप्टर से भेजे जायेंगे मतदानकर्मी- रांची, गढ़वा, हजारीबाग व […]

23 जिलों में कल वोटिंग – पंचायत चुनाव़ दूसरे चरण का प्रचार थमा दूसरे चरण का ब्योरा जिला® 23प्रखंड®74मतदान केंद्र®15419मतदाता ®4918761कुल 40,353 प्रत्याशी पद का नाम®संख्यावार्ड सदस्य®23930मुखिया® 8435पंचायत समिति सदस्य®6810जिला परिषद सदस्य®117867 बूथों पर हेलीकॉप्टर से भेजे जायेंगे मतदानकर्मी- चाईबासा, गिरिडीह व लातेहार के बूथों पर हेलीकॉप्टर से भेजे जायेंगे मतदानकर्मी- रांची, गढ़वा, हजारीबाग व गुमला में एक-एक हेलीकॉप्टर तैनात55 हजार फोर्स तैनातसीआरपीएफ®153 कंपनीआरपीएफ®04 कंपनीजैप की ईक्को कंपनी®72 कंपनीझारखंड जगुआर®25 असाल्ट ग्रूपजिला बल करीब®19000 जवानहोमगार्ड®10000 जवानवरीय संवाददातारांची : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा. दूसरे चरण में लोहरदगा को छोड़ कर राज्य के सभी 23 जिलों के 74 प्रखंडों की 1269 ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी़ इस चरण में कुल 40, 353 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 15419 वार्ड सदस्य, 1269 मुखिया, 1536 पंचायत समिति सदस्य और 159 जिला परिषद सदस्यों के पद के लिए वोट पड़ेंगे़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जिलों में शुक्रवार शाम पांच बजे से पहले पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर ली जायेगी. कई जिलों में गुरुवार को ही पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मतदान स्थल और उसके आस-पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं. निर्वाचन आयोग जिलों के चुनाव पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में है. चार हेलीकॉप्टर स्टैंड बाइ में चाईबासा, गिरिडीह व लातेहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित 67 बूथों पर हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को पहुंचाया जायेगा. इनमें चाईबासा व लातेहार के 30-30 और गिरिडीह के छह बूथ शामिल हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव होने के कारण चार जिलों रांची, गढ़वा, हजारीबाग व गुमला में चार हेलीकाोप्टर को स्टैंड बाई में रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके. जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण में सुरक्षा को लेकर राज्य भर में 55 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. इसमें सीआरपीएफ, आरपीएफ, झारखंड जगुआर, जैप, जिला बल और होमगार्ड के जवान शामिल हैं.सुरक्षा की समीक्षा सुरक्षा इंतजामों की तैयारी की समीक्षा करने के लिए सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी दुर्गा प्रसाद और सीआरपीएफ के आइजी अभियान जुल्फीकार हसन गुरुवार को रांची पहुंचे. स्पेशल डीजी ने डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी अभियान एसएन प्रधान समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जरूरी निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें